Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 12: उर्वशी वाणी का सफर खत्म, कहा- दीपक का मुंह नहीं देखना चाहती

Bigg Boss 12: उर्वशी वाणी का सफर खत्म, कहा- दीपक का मुंह नहीं देखना चाहती

'बिग बॉस 12' से उर्वशी वाणी का सफर खत्म हो गया है। उनका कहना है कि वह अब दीपक ठाकुर का मुंह नहीं देखना चाहतीं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 05, 2018 7:33 IST
Urvashi Vani
Urvashi Vani

'बिग बॉस 12' से उर्वशी वाणी का सफर खत्म हो गया है। घर में वह भोजपुरी गायक दीपक ठाकुर के साथ आई थीं। हालांकि घर के अंदर दोनों का रिश्ता कड़वाहट भरा ही रहा। सिर्फ यही नहीं, दीपक ने एलिमिनेट करने के लिए उर्वशी का नाम भी लिया, जिससे वो बहुत निराश हो गईं और उन्होंने कहा है कि वह अब कभी दीपक का मुंह नहीं देखना चाहतीं।

उर्वशी ने आज तक से बातचीत में कहा- ''मेरा कम बोलना मुझपर भारी पड़ गया। मुझे अपने ही लोगों ने यहां लाकर खड़ा कर दिया। हालांकि घर में मेरी यात्रा अच्छी रही। मैंने सबको दिखा दिया कि असली उर्वशी वाणी यही है।''

Also Read: भजन सम्राट अनूप जलोटा ने 'आप की अदालत' में रजत शर्मा से कहा- 'मैं और जसलीन के पिता उसकी शादी में कन्यादान करेंगे'

दरअसल, इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए 9 सदस्य नॉमिनेट थे। सलमान खान ने कुछ सदस्यों को पहले ही सुरक्षित कर दिया था। बाद में उन्हीं सुरक्षित सदस्यों को बाकी बचे नॉमिनेटेड सदस्यों को एलिमिनेट करने के लिए नाम लेना था। इसमें दीपिका, सुरभि, दीपक और करणवीर ने उर्वशी का नाम लिया। दीपक ने कहा कि उर्वशी कमजोर खिलाड़ी हैं।

उर्वशी ने पोर्टल ने कहा- ''मैं जिदंगी में कभी दीपक का मुंह नहीं देखना चाहती। जिसने घर में मेरा साथ नहीं दिया, वह आगे क्या देगा। वह मेरे सबसे बड़े दुश्मन हैं।''

घर से जाते वक्त दीपक ने उर्वशी से कहा कि मेरे घर में कह देना कि मेरे हाथ की चोट गंभीर नहीं है। इस पर उर्वशी को कहा कि आपको अभी भी अपनी ही पड़ी है।

Also Read: अनूप जलोटा ने कहा- मैं कलाकार हूं, लोग मुझे साधु-संत न समझें

आपको बता दें कि उर्वशी को शुरू से ही कमजोर खिलाड़ी के तौर पर देखा जाता था। वह ज्यादा बोलती नहीं थीं और न हीं ज्यादा लड़ाई-झगड़ा करती थीं। उनकी दीपक से अक्सर बहस हो जाती थी।

बिग बॉस 12 के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें...

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement