बिग बॉस 12: बिग बॉस 12 शुरू हो चुका है, इस बार बिग बॉस के घर को बीच लुक दिया गया है। इस बार शो में कुछ सदस्य जोड़ियों में आए हैं, तो वहीं कुछ सदस्य सिंगल में आए हैं। लेकिन जो सबसे बड़ा बदलाव शो में आया है वो है शो की टाइमिंग। पहले यह शो शनिवार और रविवार रात 9 बजे आता था, बाकी दिन यह शो 10.30 बजे प्रसारित होता था। हालांकि पहले यह शो रात 9 बजे ही सातों दिन आता था लेकिन फैमिली कंटेंट ना होने की वजह से शो की टाइमिंग बदल दी गई।
शो की टाइमिंग 10.30 होने की वजह से बिग बॉस की टीआरपी पर असर पड़ने लगा। देर रात जागकर लोग शो नहीं देखते थे। कलर्स के शो नागिन की टीआरपी भी बिग बॉस से ज्यादा थी। इस वक्त द कपिल शर्मा शो को लोग ज्यादा देख रहे थे।
कहा जा रहा है कि टीआरपी में इस नुकसान को सलमान ने भी महसूस किया और शो के प्रतियोगियों को डांट भी लगाई थी कि उनकी वजह से शो की टीआरपी कम आ रही है। इस बार शो की टीआरपी आए इस वजह से अब शो का टाइम फिर से 9 से 10 बजे कर दिया गया। शो की टाइमिंग बदलने से दर्शक भी खुश हैं। शो की टाइमिंग बदल चुकी है, देखना दिलचस्प होगा कि अब शो की टीआरपी में कितना असर होगा।
वैसे बिग बॉस की टाइमिंग बदलने से अब इस शो की टक्कर सीधा अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति से होगी। यानी इस बार टीआरपी के रेस में सलमान खान और अमिताभ बच्चन आमने सामने होगा। देखना होगा कि कौन टीआरपी की रेस में आगे बढ़ता है।