'बिग बॉस 12' में श्रीसंत का जितना गुस्सा दिखता है, उतना ही उनका इमोशनल साइड भी नजर आता है। अक्सर वह क्रिकेट की बातों या अपने परिवार को याद कर के रो पड़ते हैं। आने वाले एपिसोड में एक बार फिर ऐसा ही दिखेगा। श्रीसंत गार्डन में दीपिका कक्कड़, जसलीन मथारू, मेघा धाणे, रोमिल चौधरी के सामने खुद पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों के बारे में बात करते नजर आएंगे।
श्रीसंत घरवालों के सामने कह रहे हैं- ''मुझ पर आरोप लगा था कि मैंने 10 लाख रुपयों के लिए अपनी टीम को चीट किया था। मैंने खुद को मारने की कोशिश की थी। मुझे कहा गया कि आपराधिक आरोप से आपको बरी किया गया है, लेकिन आपके खिलाफ फिक्सिंग के सबूत हैं। मैंने ऐसा नहीं किया है। मेरे करीबी दोस्त भी मुझे गले लगाते हैं तो उनसे यह भावना आती है कि ठीक है तुमने कर दिया, लेकिन कोई बात नहीं।''
श्रीसंत आगे इमोशनल हो जाते हैं और कहते हैं- ''मेरे डैड का मैंने बहुत नुकसान किया। मेरी मम्मी मेरी वजह से डिप्रेशन में हैं। मेरी बेटी अब स्कूल जा रही है। मैं भारत छोड़ दूंगा। अगर मेरे बच्चे क्रिकेट खेलेंगे तो मैं ग्राउंड पर भी नहीं जा सकता।''
इसके पहले शो में श्रीसंत ने हरभजन सिंह संग हुए 'थप्पड़ कांड' पर भी अपनी सफाई दी थी और कहा था कि मैंने सीमा लांघी थी। दरअसल, एक टास्क के दौरान सुरभि राणा पत्रकार बनी थीं और उनसे घर में ब्रेकिंग न्यूज बनाने को कहा गया था। इस मौके पर सुरभि ने श्रीसंत से वह सवाल पूछ लिया जिसका जवाब पूरा देश जानना चाहता है कि आखिर हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ क्यों मारा और इसके बाद श्रीसंत क्यों रोए थे।
श्रीसंत ने बताया कि जब हरभजन से मैंने हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे किया उनका हाथ मेरे गाल तक आ गया। उन्होंने मुझे मारा नहीं लेकिन मैं हेल्पलेस था इसलिए मैं रोया। देखिए वीडियो-
Also Read:
Bigg Boss 12: सृष्टि रोड हुईं घर से एलिमिनेट, कहा- दीपिका कक्कड़ से मुझे कोई प्यार नहीं मिला