Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब कटघरे में खड़े हुए सलमान, बताया-इस बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ जाना चाहूंगा Bigg Boss हाउस के अंदर

जब कटघरे में खड़े हुए सलमान, बताया-इस बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ जाना चाहूंगा Bigg Boss हाउस के अंदर

सलमान ने वकील और पुलिस की जोड़ी को इंट्रोड्यूस कराते वक्त कहा- इनसे मेरा पुराना नाता है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : September 16, 2018 19:42 IST
Bigg Boss 12
Image Source : COLORS Bigg Boss 12

नई दिल्ली: टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी ड्रामा शो बिग बॉस 12 आज 16 सितंबर से रात 9 बजे शुरू होने जा रहा है। इस शो का प्रीमियर एपिसोड कलर्स ने दिखा दिया है। इस बार घर में एक वकील और पुलिस की जोड़ी अंदर जा रही है। इस बार यह शो काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है।

सलमान आज खूब मस्ती करने वाले हैं, लेकिन आज कुछ और भी होने वाला है। दरअसल आज वकील और पुलिस की जोड़ी सलमान खान को कटघरे के अंदर खड़ा कर देगी। उसके बाद हर कोई सलमान से तीखे सवाल करेगा। इस जोड़ी का ऐलान करते हुए सलमान खान ने चुटकी भी ली है। सलमान ने कहा कि ये वो जोड़ी है जिससे मेरा पुराना नाता है, एक पुलिस है और एक वकील। इतना सुनते ही वहां मौजूद तमाम लोग ताली पीटने लगते हैं।

सलमान को कटघरे में खड़ा करने के बाद वकील उनसे पूछते हैं कि अगर सलमान को मौका मिले कि वो बिग बॉस में किसी जोड़ी के साथ अंदर जाए तो वो कौन होगा। इस पर सलमान ने कहा कि वो मनवीर गुर्जर को लेकर जाएंगे। लेकिन बिग बॉस 11 की विनर सलमान के जवाब से संतुष्ट नहीं हुईं। उन्होंने सलमान से कहा कि अगर बॉलीवुड से किसी को ले जाना हो तो किसे ले जाएंगे। इस पर सलमान ने कहा- एक तो आप बोलेंगी संजय दत्त जा नहीं सकते मेरे साथ। तो शिल्पा ने कहा- कटरीना भी नहीं। तो सलमान ने कहा- कटरीना तो वैसे भी नहीं आएंगी। सलमान ने कहा- ऐसा करता हूं कि टीआरपी भी आए मैं शाहरुख खान को लेकर जाऊंगा।

एक वीडियो में जर्नलिस्ट दिबांग एक प्रतियोगी से तीखा सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, यहां देखिए वो वीडियो...

बता दें, आज बिग बॉस 12 की ओपनिंग के दौरान टीवी की मशहूर बहू रुबीना दिलैक डांस के जलवे दिखाती नजर आएंगी। देखिए वीडियो...

इसे भी पढ़ें-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement