Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 12: सलमान खान और बिग बॉस पर भड़की करणवीर की पत्नी , ओपन लेटर लिख निकाला गुस्सा

Bigg Boss 12: सलमान खान और बिग बॉस पर भड़की करणवीर की पत्नी , ओपन लेटर लिख निकाला गुस्सा

टीवी कलाकार करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू ने 'बिग बॉस' की टीम को पत्र लिखकर उन्हें 'वीकेंड का वार' एपिसोड के दौरान करणवीर का अपमान नहीं करने के लिए कहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 13, 2018 19:59 IST
Karanvir and dj
Karanvir and dj

नई दिल्ली: Bigg Boss 12 में शुक्रवार के एपिसोड में करणवीर बोहरा इस सप्ताह घर के कप्तान बन गए है। जिसमें वीकेंड वॉर के दिन सलमान खान से करणवीर का मजाक बनाने लगे। कभी उनकी बॉडी शेमिंग के लिए तो कभी कपड़ों के लकर मसाक करने लगे। जिससे कऱणवीर की पत्नी टीजे सिंधू सलमान पर भिड़ गई।

टीवी कलाकार करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू ने 'बिग बॉस' की टीम को पत्र लिखकर उन्हें 'वीकेंड का वार' एपिसोड के दौरान करणवीर का अपमान नहीं करने के लिए कहा है। टीजे के अनुसार, शो के निर्माता और होस्ट सलमान खान (हालांकि उन्होंने सीधे सलमान खान का नाम नहीं लिया) बिग बॉस के जिन प्रतिभागियों को सबसे ज्यादा निशाना बना रहे हैं, करणवीर उनमें से हैं।

पत्र में उन्होंने लिखा है, "ऐसा लगता है कि आप (बिग बॉस टीम) करणवीर (बिग बॉस घर में जिन्हें केवी कहकर पुकारा जा रहा है) से किसी बात पर नाराज हैं लेकिन हमें नहीं पता क्या बात है। हर सप्ताहांत केवी का मजाक उड़ाया जाता है और उन्हें इस हतोत्साहित किए जाते देखना बहुत मुश्किल होता है।"

उन्होंने किसी खास प्रतिभागी पर कार्रवाई के मामले में शो के निर्माताओं पर दोहरा मानदंड अपनाने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने उदाहरण दिया, "लोग जब रोहित (सह प्रतिभागी) के बैगनी शॉर्ट्स का मजाक उड़ाते हैं, तो वे इस पर सवाल उठाते हैं. लेकिन केवी कुछ भी पहने, उनका मजाक उड़ाया जाता है, चाहे उनके बाल हों, कपड़े हों या वो जैसा दिख रहे हों। किसी के रंग-रूप या पहनावे के लिए उसका मजाक बनाना गलत है।"

उन्होंने 'बिग बॉस' टीम से करणवीर की टांग खिंचाई ना करने का आग्रह किया क्योंकि वह दो बेटियों के पिता भी हैं। उन्होंने कहा कि करणवीर की मनोरंजन जगत बिरादरी भी इन बातों को लेकर बेहद परेशान है।

(इनपुट आईएएनएस)

Deepika Padukone-Ranveer Singh Wedding: इटली में हो रही मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीरें आईं सामने

जानिए अपनी शादी पर इटली में कितना खर्च कर रहे हैं रणवीर-दीपिका

सुपरहीरोज को गढ़ने वाले स्टेन ली के निधन पर सोनम कपूर, दिया मिर्जा सहित इन बॉलीवुड की हस्तियों ने जताया शोक

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement