Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 12: अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते पर जसलीन के पापा ने तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 12: अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते पर जसलीन के पापा ने तोड़ी चुप्पी

सलीन के पिता आज इंडिया टीवी पहुंचे उन्होंने हमारे खास शो 'कुरुक्षेत्र' में पहुंचे और जसलीन के अनूप संग रिश्ते पर खुलकर बात की। 

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : September 24, 2018 23:51 IST
Bigg Boss 12
Bigg Boss 12

नई दिल्ली: बिग बॉस 12 में जो दो सदस्य सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं वो हैं जसलीन और अनूप जलोटा। जब से अनूप जलोटा ने 37 साल छोटी जसलीन के साथ एज अ कपल बिग बॉस के घर में कदम रखा है हर जगह हाहाकार मचा हुआ है। जसलीन के घरवाले भी बिग बॉस देखकर दंग रह गए जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी का अफेयर उसके गुरू से है। जसलीन के पिता आज इंडिया टीवी पहुंचे उन्होंने हमारे खास शो 'कुरुक्षेत्र' में पहुंचे और जसलीन के अनूप संग रिश्ते पर खुलकर बात की। 

जसलीन के पिता ने जसलीन के बारे में बात करते हुए कहा- ''बिग बॉस बड़ा प्लैटफॉर्म है, जसलीन को करना था ये, तो मैंने ओके कर दिया। लेकिन जैसे ही शो शुरू हुआ उस दिन तो सारे बैठे हुए थे सबको इन्फॉर्म किया गया। जैसे ही लव एंगल वाला मामला आया सब शॉक्ड रह गए। मेरे घर में तो मातम जैसा माहौल छा गया, मेरी वाइफ उठकर चली गई। थोड़ी देर बाद टीवी बंद कर दिया गया। मैं सोच में पड़ गया कि ये क्या हुआ। 10 मिनट बाद ही दोस्तों के फोन आने शुरू हो गए, खासकर पंजाब से, जहां का मैं हूं। एक से बात हो ही रही है वेटिंग में दूसरे का कॉल आ रहा है। इतने फोन आए कि मैं परेशान हो गया। आखिरकार मैंने फोन बंद ही कर दिया। मैंने कहा मैं बताता हूं पहले मुझे तो श्योर हो जाने दीजिए। मेरी कोई सुन नहीं रहा- सब बोले जा रहे, कह रहे- मेरी बेटी होती तो काटकर फेंक देते। दोस्त इस तरह की बातें करने लगे कि घर में नहीं घुसने देना उसको। मैं सुनता रहा फिर फोन बंद कर दिया। मैंने चैनल पर भी बात करने की कोशिश की कि बेटी से बात कर लूं। लेकिन 31 पेज का एग्रीमेंट साइन किया है, तो जसलीन या अनूप जी से तो कोई  बात ही नहीं हो पाई।''

ये पूछे जाने पर कि आप अनूप जलोटा को कैसे जानते हैं, जसलीन के पिता ने कहा- ''पुराने दोस्त हैं वो। वो तो 1973 में ही मुंबई आ गए थे, मैं बाद में करीब 10 साल बाद आया। लेकिन एक ही फील्ड में स्ट्रगल कर रहे थे तो हाय हेलो होता रहता था। रिकॉर्डिंग में मिलते थे। लेकिन 4-5 साल  से आना-जाना होने लगा। मैंने ही जसलीन को उनसे मिलाया था। वो भी सिंगर थी, तो रियाज वगैरह के लिए उनसे मुलाकात करवाई थी। उनके घर में गुरुकुल जैसा है, कि वहां कोई भी प्रैक्टिस कर सकता है। बच्चे आते हैं वहां सीखते हैं।''

जसलीन के पिता ने आगे कहा- अफेयर जैसी किसी चीज का हमें कभी एहसास भी नहीं हुआ। देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement