Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 12: शो का पहला प्रोमो रिलीज, सलमान खान बने टीचर

Bigg Boss 12: शो का पहला प्रोमो रिलीज, सलमान खान बने टीचर

रिएलिटी शो बिग बॉस 12 का पहला टीजर रिलीज हो गया है। 12 अगस्त को कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर किया। प्रोमो में सलमान खान टीचर के रोल में नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 12, 2018 14:48 IST
Salman khan
Image Source : INSTAGRAM Salman khan

नई दिल्ली: रिएलिटी शो बिग बॉस 12 का पहला टीजर रिलीज हो गया है। 12 अगस्त को कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर किया। प्रोमो में सलमान खान टीचर के रोल में नजर आ रहे हैं। जब वो क्लास में जाते हैं तो स्टूडेंट्स जोड़ियों में बैठे नजर आते हैं। साथ ही प्रोमो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जोड़ियों के अलावा घर में सिंगर कंटेस्टेंट्स भी जाएंगे।

सलमान ने चार प्रोमो को शूट किया है, जिसमें वो अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे।

शो का प्रीमियर 16 सितंबर को होगा। अमूमन अक्टूबर से शुरू होने वाला यह शो इस साल एक महीने पहले इसलिए शुरू हो रहा है क्योंकि सलमान चाहते हैं कि दिसंबर तक शो खत्म हो जाए।

सलमाम फिलहाल भारत की शूटिंग के लिए मालटा रवाना हो गए हैं। फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और दिशा पाटनी हैं। इसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैँ। अली और सलमान इसके पहले टाइगर जिंदा है और सुल्तान में साथ काम कर चुके हैँ।

ये कंटेस्टेंट आ सकते हैं नजर:

खबरों के मुताबिक, इस सीजन के लिए सीरियल 'इश्कबाज' की एक्ट्रेस सृष्टि रोडे, कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर और उनकी गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी, गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी, ब्रिटिश पोर्न स्टार डेनी डी और महिका शर्मा को अप्रोच किया गया है।

कई नामों की तरह टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में अनुराग बसु के रोल में दिखे सिजेन खान के आने की भी बात चल रही है। सिजेन का नाम 'बिग बॉस 11' के लिए भी सामने आ रहा था, लेकिन उनके ना आने से उनके फैंस बहुत निराश हुए थे। तो क्या सिजेन इस साल 'बिग बॉस 12' में नजर आएंगे?

इस बारे में सिजेन ने स्पॉटबॉय से कहा- 'मुझे रिएलिटी शो पसंद नहीं है। मैं प्राइवेट पर्सन हूं और बिग बॉस चैलेंज की तरह है।' उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें 4-5 बार बिग बॉस का ऑफर आ चुका है, लेकिन वो हर बार मना कर देते हैं।

सिजेन ने कहा है कि वो जल्द टीवी पर लौटेंगे। उनके फैंस को उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार है।

Also Read: न्यूयॉर्क में सोनाली बेंद्रे से मिले अनुपम खेर, कहा- वो मेरी होरो हैं

Also Read: Aap Ki Adalat: धर्मेंद्र ने बताया क्यों छोड़ी थी 'जंजीर', जिसने बनाया था अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार

Also Read: Aap Ki Adalat: धर्मेंद्र ने खोले जिंदगी के कुछ दिलचस्प राज, बताई फिल्मी दुनिया से लेकर निजी जिंदगी की कहानी

Also Read: धर्मेंद्र ने ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा से कहा, ‘मुझे शराब पीती हुई औरतें अच्छी नहीं लगतीं’

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement