Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 12: इस हफ्ते होगा डबल एलिमिनेशन, अनूप जलोटा, सबा खान होंगे बाहर?

Bigg Boss 12: इस हफ्ते होगा डबल एलिमिनेशन, अनूप जलोटा, सबा खान होंगे बाहर?

सलमान खान आज वीकेंड का वार लेकर आएंगे। यह वीकेंड का वार 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट्स के लिए ट्विस्ट से भरा होगा। इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो लोग घर से बाहर होंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 27, 2018 11:54 IST
Anup Jalota, Saba Khan
Image Source : FACEBOOK/INSTAGRAM Anup Jalota, Saba Khan

नई दिल्ली: सलमान खान आज वीकेंड का वार लेकर आएंगे। यह वीकेंड का वार 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट्स के लिए ट्विस्ट से भरा होगा। इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो लोग घर से बाहर होंगे।

'बिग बॉस' के फैन पेज द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते अनूप जलोटा और सबा खान दोनों घर से बाहर हो जाएंगे।

अनूप जलोटा शो में अपनी 28 साल की गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ एंट्री ली थी। इस बात से बहुत लोगों को हैरानी हुई थी। हालांकि उनके रिश्ते में तब दरार आ गई थी, जब एक टास्क के दौरान जसलीन के अनूप की जगह अपने कपड़ों और मेकअप को चुना था। हालांकि बाद में उनका पैचअप हो गया था।

इसके बाद अनूप को एलिमिनेट कर के सीक्रेट रूम में भेज दिया गया था। वह सीक्रेट रूम से ही सभी घरवालों को देख रहे थे। सीक्रेट रूम में उनके साथ एस श्रीसंत भी थे।

सबा खान की बात करें तो वह जयपुर की हैं और शो में वह अपनी बहन सोमी के साथ आई हैं। सबा और सोमी हर बात पर अपना विचार रखती हैं और लड़ाई करने में भी वह बहुत एक्टिव हैं। कप्तानी के टास्क के दौरान सबा और सृष्टि रोड के बीच हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद बिग बॉस ने यह फैसला लिया था कि इस पूरे सीजन में सबा और सृष्टि कप्तान नहीं बन पाएंगी।

अगर आज सबा और अनूप बेघर होते हैं तो घरवालों को शॉक जरूर लगेगा।

Also Read:

कैटरीना कैफ ने पोस्ट किया अपना डांस VIDEO, कुछ मिनटों के अंदर हो गई वायरल

अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ पुरानी फोटो की शेयर, कही ये दिलचस्प बात

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement