Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे की मां ने किया खुलासा, इस वज़ह से टूटी थी शिल्पा और रोमित की शादी

Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे की मां ने किया खुलासा, इस वज़ह से टूटी थी शिल्पा और रोमित की शादी

शिल्पा शिंदे के एक्स मंगेतर रोमित ने साल 2010 में टीना कक्कर से शादी कर ली थी।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : January 02, 2018 11:37 IST
शिल्पा शिंदे- रोमित...
शिल्पा शिंदे- रोमित राज

नई दिल्ली: बिग बॉस 11 के घर में जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है वो हैं शिल्पा शिंदे। कम समय में शिल्पा ने अपनी जगह मजबूत की है। शिल्पा ने लोगों के दिल में अपने लिए इज्जत और प्यार फिर से जगा लिया। ‘भाबी जी घर पर हैं’ विवाद के वक्त शिल्पा पर काफी उंगलियां उठी थीं, उन्हें ही गलत समझा जा रहा था, लेकिन बिग बॉस में आने के बाद लोगों के दिल में उनके लिए छवि काफी बदल गई है। हाल के एक एपिसोड में शिल्पा की मां उनसे मिलने बिग बॉस हाउस पहुंची थीं। मां को देखकर शिल्पा काफी इमोशनल हो गई थीं। शिल्पा की मां भी इमोशनल हो गई थीं।

हालांकि जब शिल्पा की मां गईं हिना और अर्शी बैक बिचिंग करने लगे और कहा शिल्पा मां को देखकर रोईं नहीं, वो इमोशनलेस है। अर्शी ने तो यहां तक कह दिया कि शिल्पा के अंदर इमोशन नहीं हैं तभी तो वो अभी तक सिंगल है। बता दें, शिल्पा की एक बार शादी तय हुई थी, शादी के कार्ड तक बंट गए थे, लेकिन बाद में शिल्पा और उनके को-स्टार रह चुके रोमित राज की शादी टूट गई। अब शिल्पा की मां ने शिल्पा और रोमित की शादी टूटने का खुलासा किया है।

शिल्पा शिंदे- रोमित राज

शिल्पा शिंदे- रोमित राज

शिल्पा की मां ने कहा, 'मायका सीरियल के ऐक्टर रोमित अच्छे स्वभाव के हैं, लेकिन कपल के बीच अलग सोच-विचार की वजह से काफी लड़ाइयां होती थीं। हालांकि, रोमित ने ही शिल्पा को प्रपोज़ किया था और शादी की तैयारियां भी हो चुकी थीं, लेकिन शादी से ठीक दो दिन पहले दोनों ने आपसी सहमति से अपनी सगाई तोड़ दी।'

रोमित ने भी एक बयान में कहा था कि हम म्युच्युअल अंडरस्टैंडिंग से अलग हुए थे। बाद में रोमित ने साल 2010 में टीना कक्कर से शादी कर ली थी।

रोमित राज- टीना कक्कर

रोमित राज- टीना कक्कर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement