Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ' बिग बॉस सीजन 11' तक पहुंचा 'भाबी जी घर पर है' का विवाद, शो में एंट्री से पहले ही मंच पर भिड़ बैठी शिल्पा शिंदे

' बिग बॉस सीजन 11' तक पहुंचा 'भाबी जी घर पर है' का विवाद, शो में एंट्री से पहले ही मंच पर भिड़ बैठी शिल्पा शिंदे

सलमान खान की जबरदस्त होस्टिंग वाला कलर्स चैनल का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' छोटे पर दस्तक दे चुका है। शो को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही थी। लेकिन अब सलमान ने जबरदस्त एंट्री ली हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 02, 2017 14:53 IST
Shilpa Shinde
Shilpa Shinde

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की जबरदस्त होस्टिंग वाला विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' आज से ही छोटे पर दस्तक दे रहा है। शो को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। 'बिग बॉस' के घर के डिजाइन से लेकर इसके कन्टेस्टेंट तक फैंस शो से जुड़ी हर चीज जानने के लिए बेसब्र रहते हैं। जहां एक शो के प्रतिभागियों के कुछ नाम सामने आ चुके हैं वहीं इसके घर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं। शो के कई प्रोमो पहले ही इस शो के लिए उत्सुकता को बढ़ा चुके हैं। अब आखिरकार लंबे इंतजार के बाद वो घड़ी आ गई है जब दर्शकों के सामने एक बार फिर से उनका पसंदीदा शो कुछ नई हस्तियों के साथ प्रसारित होगा। शो शुरु होने में कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं और दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा है।

Live Update:-

22:38- कल रात 10:30 फिर लौटेंगे सलमान खान

22:34- पहली बार बिग बॉस ने शो के कन्टेस्टेंट्स से बात

23:30- 'भाबी जी घर पर हैं' का विवाद 'बिग बॉस 11' के घर तक भी पहुंचा

23:28- ब्रेक के बाद भी जारी रहेगी शिल्पा शिंदे और विकास की बहस

23:18- सलमान खान ने किया 'बिग बॉस 11' के आखिरी प्रतिभागी विकास गुप्ता का स्वागत

23:15- शिल्पा ने दिया सलमान को चटपटा टास्क

23:14- ब्रेक के बाद सलमान खान ने किया शिल्पा शिंदे का स्वागत

23:03- अंगूरी भाभी उर्फ शिल्पा शिंदे बनीं अगली प्रतिभागी, सलमान के सामने ही भिड़ बैठीं निर्माता विकास से।

22:56- जुबैर खान बनने जा रहे हैं शो के अगले प्रतिभागी, अंडरवर्ल्ड से रखते हैं ताल्लुक

22:55- पहले ही दिन 'बिग बॉस 11' के घर में देखने को मिली नोंकछोक

22:54- बिग बॉस 11 के घर में दिखें पुनीश शर्मा

22:-53- 'बिग बॉस 11' के घर में पहली बार टीवी के माध्यम से कन्टेस्टेंट से बातचीत करते दिखे सलमान खान

22:46- पड़ोसी ने कहा हिना खान हैं शो के लिए परफेक्ट

22:45- हिना खान ने बताया शो के अंदर किन चीजों से हो सकती हैं परेशान

22: 39- 'बिग बॉस 11' के घर की अगली सदस्य बनीं आपकी चहीती अक्षरा यानी हिना खान

22: 35- बंदगी और अरशी ने पास किया 'पड़ोसी' टेस्ट, घर में मिली एंट्री

22:34- 'बिग बॉस 11' के घर में हंगामा मचाने के लिए तैयार हैं बंदगी कालरा, प्रतिभागी बनने के लिए अरशी खान संग करना होगा दंगल

22:24- ब्रेक के बाद 'बिग बॉस 11' की अगली कन्टेस्टेंट हिना खान संग करेंगे कुछ खास चर्चा

22:23- 'जुड़वा 2' की लेे रही है सलमान और 'बिग बॉस' से विदा

22:22- 'जुड़वा 2' की टीम संग सलमान कर रहे हैं फिल्मी के बारे में दिलचस्प चर्चा

22:19- सलमान खान, वरुण धवन ने 'बिग बॉस 11' के मंच पर किया जैकलिन फर्नाडिज और तापसी पन्नू का स्वागत

22:19- घर के अंदर पहुंची ज्योति

22:16- ज्योति टास्क करते हुए दे रही हैं 'बिग बॉस 11' के घर में जाने के लिए सलमान खान के सवालों का जवाब

22:15- ज्योति कुमारी दे रही हैं एक्टिंग के लिए ऑडिशन

22:13- सलमान खान ने की वापसी, ज्योति ने दिया खूबसूरत गिफ्ट

22:12- वरुण धवन ने करवाया बिहार के गांव की छोरी ज्योति से परिचित

22:11- वरुण धवन ने शो में ली सलमान खान की जगह।

22: 10- बेनफशा, प्रियांक और आकाश को 'पड़ोसी' ने दिखाई हरी झड़ी, मिली घर के अंदर एंट्री

22:01- सलमान संग मंच पर खूब मस्ती करते दिख रहे हैं आकाश।

9:56- 'बिग बॉस 11' की कालकोठरी से निकलकर आकाश ददलानी पहुंचे सलमान संग मंच पर।

9:55- घर में एंट्री से पहले सलमान ले रहे है बेनफशा और प्रियांक का टेस्ट

9:50- 'बिग बॉस 11' के मंच पर आए प्रियांक और बेनफशा सोनावाला

9:44- 'बिग बॉस 11' के मंच पर पहुंचीं तांत्रिका शिवानी दुर्गा।

9:40- हरियाणा की छोरी सपना चौधरी ने ली 'बिग बॉस 11' के घर में एंट्री

9:39- 'बिग बॉस 11' के 'पड़ोसी' ने शुरु किए सपना चौधरी से सवाल, सलमान खान ने दिया करार जवाब।

9:36- सलमान खान ने सपना चौधरी को किया कटघरे में खड़ा।

9:32- हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने 'बिग बॉस' के मंच पर ली बेहद दमदार एंट्री

9:27- टीवी के माध्यम से शो के 'पड़ोसी'  से बातचीत कर रहे हैं सलमान खान

9:25- आखिर उठ गया शो में 'पड़ोसी' बनने वाली आम हस्तियों के चेहरों से पर्दा।

9:22- हितेन की एंट्री से पहले ही 'बिग बॉस' की कालकोठरी में बंद हैं आकाश ददलानी। दोनों प्रतिभागी ले रहे है एक दूसरे से परिचय।

9:15- गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस, लेकिन हितेन बने शो के पहले कन्टेस्टेंट

9:10- 'बिग बॉस' के घर में पहुंची जुड़वा 2 की टीम वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलिन फर्नाडिज। सलमान संग ठुमके लगाते हुए दिखा रहे हैं आलिशान घर।

9:09- उठने जा रहा है शो के 'पड़ोसी' कन्टेस्टेंट के चेहरे से पर्दा

9:00- सलमान खान ने किया दर्शकों का स्वागत

8:50- 'बिग बॉस 11' के शुरु हेने में कुछ मिनटों का वक्त ही बचा हैं ऐसे दर्शकों के अलावा अब फिल्मी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर शो कों लेकर अपनी उत्सुकता दिखानी शुरु कर दी है।

कब होगा ग्रैंड प्रीमियर:-

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 11' का ग्रैंड प्रीमियर आज यानी 1 अक्टूबर से शुरु हो रहा है। एक बार फिर से सलमान खान होस्ट करते दिखेंगे और साथ ही शो के सभी कन्टेस्टेंट से भी पर्दा उठ जाएगा।

कहां देखें:-

'बिग बॉस 11' कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा। इसके अलावा इसे 'Voot' पर भी देख सकते हैं।

कितने बजे होगा शुरु:-

'बिग बॉस 11' रात 9 बजे से शुरु होने जा रहा है। हालांकि इसे बाकी दिन रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। शो के ग्रैंड प्रीमियर में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जुड़वा 2' की स्टार कास्ट वरुण धवन, जैकलिन फर्नाडिज और तापसी पन्नू नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement