Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 11: साक्षी तंवर ने नहीं दिया हिना के ‘क्रॉस्ड आई’ वाले कमेंट का कोई जवाब, तो क्या हिना फैन्स ने जारी किया था फेक स्टेटमेंट?

Bigg Boss 11: साक्षी तंवर ने नहीं दिया हिना के ‘क्रॉस्ड आई’ वाले कमेंट का कोई जवाब, तो क्या हिना फैन्स ने जारी किया था फेक स्टेटमेंट?

हिना ने बातों ही बातों में इशारा करते हुए साक्षी तंवर को क्रॉस्ड आई यानी भेंगी तक कह दिया। हिना की इस हरकत से टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों ने रिएक्ट किया।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : December 10, 2017 11:37 IST
sakshi tanwar hina khan crossed eyed comment
sakshi tanwar hina khan crossed eyed comment

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस हिना खान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा था। वीडियो में हिना बिग बॉस के घर में अर्शी खान के साथ दंगल एक्ट्रेस साक्षी तंवर पर बात कर रही थीं। हिना ने बातों ही बातों में इशारा करते हुए साक्षी तंवर को क्रॉस्ड आई यानी भेंगी तक कह दिया। हिना की इस हरकत से टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों ने रिएक्ट किया। एक्स बिग बॉस विनर गौहर खान, करण पटेल, किश्वर मर्चेंट, काम्या पंजाबी जैसे कई सितारों ने हिना के इस कमेंट पर गुस्सा जाहिर किया।

हाल ही में सोशल मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी हो रहा था। जिसमें कहा जा रहा था कि साक्षी ने हिना के कमेंट पर रिएक्ट किया है। कमेंट में लिखा था- ‘’हिना खान का मकसद मुझे अपमानित करने का नहीं था। मैंने पूरा वीडियो देखा है, कोई और प्रतियोगी मेरे फीचर्स के बारे में बात कर रहा था इस पर हिना ने क्लियर किया था कि क्यों? बात वहीं खत्म हो गई थी लेकिन लोग हिना को बेवजह निशाना बनाने लगे. मैं इतनी मैच्योर हूं कि एडिटिंग ट्रिक समझती हूं।’’

अब साक्षी तंवर के स्पोकपर्सन ने बताया है कि साक्षी ने इस मामले में किसी मीडिया हाउस से कोई बात नहीं की है। यह इंटरव्यू पूरी तरह से फेक है। मुझे आश्चर्य है कि ऐसे आर्टिकल बिना किसी इंटरव्यू के कैसे छप जाते हैं।‘’

टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक ने भी ट्वीट करके इस खबर का खंडन किया है और बताया है कि ये न्यूज आर्टिकल फेक है।

हिना खान ने रियलिटी शो बिग बॉस 11 में साक्षी तंवर, गौहर खान और संजीदा शेख पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया ने उन्हें काफी ट्रोल किया था। अब साक्षी के स्पोकपर्सन के बयान के बाद तो यही लग रहा है कि हिना फैंस ही हैं जिन्होंने साक्षी का फेक स्टेटमेंट वायरल किया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement