Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 11: इस कन्टेस्टेंट की चालाकी ने हितेन तेजवानी को कर दिया शो से बाहर

Bigg Boss 11: इस कन्टेस्टेंट की चालाकी ने हितेन तेजवानी को कर दिया शो से बाहर

'बिग बॉस 11' में इस बार वीकेंड के वार में इस सीजन का सबसे बड़ा और चौंकाने वाला एलिमिनेशन देखने को मिला है। दरअसल इस रविवार को टीवी के जाने माने अभिनेता हितेन तेजवानी घर से बाहर हो गए हैं। बता दें कि इस हफ्ते हितेन के अलावा शिल्पा शिंदे, प्रियांक...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : December 18, 2017 6:56 IST
hiten Tejwani
hiten Tejwani

मुंबई: छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में इस बार वीकेंड के वार में इस सीजन का सबसे बड़ा और चौंकाने वाला एलिमिनेशन देखने को मिला है। दरअसल इस रविवार को टीवी के जाने माने अभिनेता हितेन तेजवानी घर से बाहर हो गए हैं। बता दें कि इस हफ्ते हितेन के अलावा शिल्पा शिंदे, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी भी नॉमिनेटेड थे। इनमें से सबसे ज्यादा वोटों के आधार पर लव और शिल्पा को शनिवार को ही सुरक्षित कर दिया गया था। अब घर से बाहर आने के बाद हितेन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि, "घर से बाहर होना मेरे लिए सबसे बड़ी हैरानी के तौर पर आया। कुछ लोगों जैसे प्रियंक और लव की तुलना में मैं घर में रहने लायक था। मेरा मानना है कि मैं अन्य प्रतिभागियों के लिए एक खतरा था। मैं महसूस करता हूं कि लोग मजबूत प्रतिभागियों को बाहर करने के इंतजार में थे। हम 12वें सप्ताह में थे और अब खेल गंदा होगा।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘यदि मौका मिलता है ते मैं शो में फिर से वापस जाना चाहूंगा लेकिन मैं अपने दिमाग में बदले की भावना से नहीं जाऊंगा। मुझे पता होगा कि मेरे पीछे कौन अच्छा था और कौन बुरा। मैं यही कहूंगा कि मैंने असली चेहरे देखे।’’

इस बार ‘‘वीकेंड के वार’’ एपिसोड में घर से बाहर होने की प्रक्रिया थोड़ी अलग थी जो अब तक के ‘बिग बॉस’ के किसी भी नहीं देखने को मिली, क्योंकि शो के होस्ट सलमान खान ने नॉमिनेटेड प्रतिभागियों हितेन और प्रियांक को एक गुप्त कक्ष में प्रवेश करने और वहां इंतजार करने के लिए कहा। वहीं बाकी बचे प्रतिभागियों विकास गुप्ता, अर्शी खान, हिना खान, आकाश ददलानी, लव त्यागी और पुनीश शर्मा को सर्वसम्मति से यह फैसला करना था कि घर से किसे बाहर किया जाना चाहिए।’’ हितेन ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बहुसंख्यक ने प्रियांक को घर में रहने के लिए चुना। मेरा मानना है कि विकास, अर्शी और पुनीश ने मेरे पक्ष में मतदान किया। चौंकाने वाली बात है कि शिल्पा ने मुझे वोट नहीं किया।’’

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement