Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जानिए बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले में क्यों नहीं आए थे जुबैर, ज्योति, शिवानी, सब्यसाची और मजहबी?

जानिए बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले में क्यों नहीं आए थे जुबैर, ज्योति, शिवानी, सब्यसाची और मजहबी?

छोटे पर्दे की भाबी जी यानी शिल्पा शिंदे ने टीवी की अक्षरा बहू को हराकर बिग बॉस 11 का खिताब अपने नाम कर लिया।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : January 17, 2018 22:28 IST
Bigg Boss Grand Finale
Bigg Boss Grand Finale

नई दिल्ली: बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले में खूब रंग जमा। छोटे पर्दे की भाबी जी यानी शिल्पा शिंदे ने टीवी की अक्षरा बहू को हराकर बिग बॉस 11 का खिताब अपने नाम कर लिया। ग्रैंड फिनाले में शानदार डांस परफॉर्मेंस हुईं। पुनीश और बंदगी ने जहां टिप-टिप बरसा पानी पर रंग जमाया, वहीं हिना खान हीरोइन बनकर सामने आईं। शिल्पा और विकास ने जो नागिन डांस किया वो तो आप भूल ही नहीं सकते। इस बीच आपको लव, प्रियांक, सपना चौधरी, हितने, अर्शी, बेनाफ्शा यहां तक की ढिंचैक पूजा भी नजर आईं, लेकिन बिग बॉस 11 के फिनाले में कुछ प्रतियोगी मिसिंग थे। ज्योति, सब्यासाची, लुसिंडा, शिवानी, महजबी और जुबैर शो के फिनाले का हिस्सा नहीं बने।आपको बता दें कि बिग बॉस की परंपरा रही है कि फाइनल एपिसोड में सीज़न के सभी कंटेस्टेंट्स को बुलाया जाता है।

आपको याद दिला दें जुबैर को जब घर से बाहर निकाला गया तो उन्होंने चैनल पर ही केस कर दिया था, यहां तक की सलमान खान को भी काफी बुरा-भला कहा था, ऐसे में उन्हें तो शो में बुलाया ही नहीं गया था। वहीं लुसिंडा, सब्यासाची और महजबी अपने निजी कामों में व्यस्तता की वजह से नहीं आ पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवानी अपने नए शो में बिजी हैं तो वहीं ज्योति अपने एग्जाम की वजह से इस शो में शामिल नहीं हो पाईं।

खैर अगर आप बिग बॉस खत्म होने के बाद शिल्पा, विकास और अर्शी को मिस कर रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है, इस वीकेंड एंटरटेनमेंट की रात में ये सभी सितारे आपको एक बार फिर से एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं।

Bigg Boss Grand Finale

Image Source : PTI
Bigg Boss Grand Finale

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement