Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बिग बॉस में बंदगी की हरकतें देख पिता की तबीयत बिगड़ी, हाई ब्लड प्रेशर के चलते अस्पताल में भर्ती

बिग बॉस में बंदगी की हरकतें देख पिता की तबीयत बिगड़ी, हाई ब्लड प्रेशर के चलते अस्पताल में भर्ती

घर के अंदर भले ही पुनीश और बंदगी से किसी को कोई फर्क न पड़ रहा हो लेकिन घर के बाहर उनकी फैमिली को काफी कुछ सहना पड़ रहा है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : November 16, 2017 15:53 IST
puneesh bandagi
puneesh bandagi

नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में पुनीश और बंदगी के बीच जो ड्रामा देखने को मिल रहा है उसे देखकर हर कोई परेशान है। ये दोनों लव बर्ड्स घर के अंदर अपनी हदें पार कर रहे हैं, जिसकी वजह से चर्चा में बने हुए हैं। घर के अंदर भले ही इन लोगों को किसी चीज से कोई फर्क न पड़ रहा हो लेकिन घर के बाहर उनकी फैमिली को काफी कुछ सहना पड़ रहा है।

बता दें कि इस हफ्ते पुनीश और बंदगी ने सारी हदें पार करते हुए रात के अंधेरे में बाथरुम में बंद कर लिया। बाहर आकर वो कह भी रहे थे कि अंदर जो भी हुआ उसके बाद घरवाले हमें स्वीकार नहीं करेंगे। बंदगी ने कहा था आज के बाद तो मेरे मम्मी पापा भी मुझे नहीं स्वीकार करेंगे। अब इस हरकत के बाद बंदगी के घरवाले काफी निराश हैं। बंदगी के घरवालों ने मीडिया को बताया कि, 'बंदगी के लैंडलॉर्ड नहीं चाहते कि शो से बाहर आने के बाद वह उनके घर में रहें। इसलिए उन्होंने बंदगी के दोस्तों को फोन करके यह बोला कि अब बंदगी उस घर में नहीं रह सकती और जैसे ही वह शो से बाहर आएंगे उन्हें घर खाली करना होगा।'

ouneesh bandgi

Image Source : PTI
ouneesh bandgi

नेशनल टीवी पर बंदगी की हरकतें देखने के बाद बंदगी की सोसायटी वाले नहीं चाहते कि वो लौटकर सोसायटी में वापस आए। लोगों को लगता है कि बंदगी की वजह से उनके बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ेगा। इतना ही नहीं बंदगी की फैमिली भी उनकी इस हरकत की वजह से शर्मसार हो रही है। बता दें, बंदगी के पिता तो इतने परेशान हो गए कि उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।

बता दें, बंदगी मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती है। वो पंजाब के छोटे से शहर में पली बढ़ी है। पुनीश और बंदगी की इन हरकतों की वजह से सलमान ने भी उन्हें चेतावनी दी है लेकिन दोनों को इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement