Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 11: अपने बर्थडे के दिन बिग बॉस ने घरवालों को दिया रिटर्न गिफ्ट!

Bigg Boss 11: अपने बर्थडे के दिन बिग बॉस ने घरवालों को दिया रिटर्न गिफ्ट!

कल बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा हुआ कि बिग बॉस खुद इमोशनल हो गये।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : December 29, 2017 11:52 IST
bigg boss 11
bigg boss 11

नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 अपने अंतिम दौर में पहुंच आया है। अब घरवालों के बीच दूरियां घटने लगी हैं और एक दूसरे के इमोशन्स को घरवाले समझने लगे हैं। कल तो कुछ ऐसा हुआ कि बिग बॉस खुद ही इमोशनल हो गये।

बिग बॉस ने इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क ‘घर आए घरवाले’ के तहत प्रतियोगियों के घरवालों को पड़ोसी घर में रखा गया था। इसके साथ ही शर्त रखी गई थी कि जिस भी प्रतियोगी को अपने घरवालों से मिलना है और घर का अगला कैप्टन बनना है उसे घरवालों को खुश रखना होगा। इसी के तहत बिग बॉस ने एक टोकरी और कुछ सजाने का सामान देकर प्रतियोगियों से कहा कि वो अपने घर से आए सदस्यों के लिए गिफ्ट तैयार करें। सभी घरवालों ने अपनी पसंदीदा चीजें उस टोकरी में रखकर पड़ोसी घर में भिजवाई। पड़ोसियों को तय करना था कि वो किसे जिताना चाहते हैं। मगर गिफ्ट के इमोशन्स देखकर प्रतियोगी ये निश्चित नहीं कर पा रहे थे कि किसे विजेता बनाए।​

bigg boss 11

bigg boss 11

बिग बॉस ने घरवालों की बात से सहमित जताई और कहा, ''हां आप सभी लोग सही कह रहे हैं। ये काफी इमोशनल है। अब कंटेस्टेंट्स के मिलने के लिए ये टास्क पूरा करने की जरूरत नहीं है, आप सभी को उनसे मिलने का मौका दिया जाएगा।''

bigg boss 11

bigg boss 11

बता दें कि शो के इतिहास में यह पहला मौका था कि जब बिग बॉस खुद इमोशनल हो गए थे। वैसे कल बिग बॉस का जन्मदिन भी था तो उनकी तरफ से प्रतियोगियों को इससे बेहतर क्या गिफ्ट मिल सकता है। बिग बॉस के सेट पर कल कुछ इस तरह बिग बॉस यानी अतुल कुमार का जन्मदिन मनाया गया।

bigg boss 11

bigg boss 11

इससे पहले सलमान खान के बर्थडे के दिन भी बिग बॉस ने घरवालों की पिज्जा पार्टी दी थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement