मुंबई: बिग बॉस 11 से हरियाणा की डांसर और सिंगर सपना चौधरी इलिमिनेट हो चुकी हैं। सपना के इविक्शन से हर कोई हैरान है। खासकर सपना के फैंस काफी दुखी हैं। लेकिन कुछ वेबसाइट्स दावा कर रही हैं कि सपना चौधरी को घर के दूसरे प्रतियोगियों से ज्यादा वोट मिले। यहां तक कि उन्हें हिना खान और शिल्पा शिंदे से भी ज्यादा वोट मिले थे। बावजूद इसके सपना को शो से बाहर जाना पड़ा। लेकिन हम आपको बताते हैं सच्चाई क्या है।
दरअसल वेबसाइट biggbosslive.in हर हफ्ते बिग बॉस के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की ऑनलाइन वोटिंग करती है। इस वेबसाइट के मुताबिक ऑनलाइन वोटिंग के हिसाब से पिछले हफ्ते जो सदस्य नॉमिनेट थे, उसमें से टीवी एक्ट्रेस हिना खान को 37 हजार वोट मिले। वहीं शिल्पा शिंदे को 62 हजार वोट मिल थे, प्रियांक शर्मा को 32 हजार लोगों ने घर से बेघर होने से बचाने के लिए वोट किया था। जबकि सपना चौधरी को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने बचाने के लिए वोट किया।
लेकिन हम आपको बता दें, यह एक फेक वेबसाइट है, जो खुद ऑनलाइन वोटिंग कराती है मगर ये वोट बिग बॉस के पास तक पहुंचते ही नहीं है। अगर आप भी ऐसी साइट्स पर जाकर वोट करते हैं तो सावधान हो जाइए। अगर आप अपने पसंदीदा घरवाले को बचाना चाहते हैं तो सिर्फ वूट की वेबसाइट पर जाकर ही वोट करें। सिर्फ वहीं से आप सही जगह वोट कर पाएंगे और आपका कीमती वोट सही जगह पहुंच पाएगा।
वूट की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।