Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Big Boss 11: अब हिना खान ने शो के होस्ट सलमान खान पर दिया यह बड़ा बयान

Big Boss 11: अब हिना खान ने शो के होस्ट सलमान खान पर दिया यह बड़ा बयान

साक्षी तंवर के लुक्स और गौहर खान की फैन फॉलोइंग पर कमेंट करने के बाद अब हिना ने बॉलीवुड के ‘दबंग’ और शो के होस्ट सलमान खान के बारे में भी कॉमेंट किए हैं...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 03, 2017 18:00 IST
बिग बॉस 11
बिग बॉस 11

मुंबई: बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसके हर सीजन में कुछ न कुछ विवादित होता ही है। बिग बॉस 11 ने भी उसी परिपाटी को कायम रखा है। टीवी पर एक संस्कारी और प्यारी बहू के रूप में मशहूर अक्षरा यानी हिना खान घर के अंदर और बाहर अब एक विलन को रूप में देखी जा रही हैं। साक्षी तंवर के लुक्स और गौहर खान की फैन फॉलोइंग पर कमेंट करने के बाद अब हिना ने बॉलीवुड के ‘दबंग’ और शो के होस्ट सलमान खान के बारे में भी कॉमेंट किए हैं। हिना खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हिना खान आकाश, पुनीश, बंदगी और अर्शी से बातचीत कर रही हैं। बातजीत के दौरान वह सलमान खान के बारे में कहती हैं उनके इंस्टाग्राम पर पर 5 से 6 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वह इस बात को इतने भरोसे के साथ कहती हैं कि कोई भी यकीन कर ले। हालांकि हकीकत यह है कि सलमान खान के इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इसके पहले एक वीडियो लीक हुआ था जिसमें हिना कह रही थीं कि उनके पास गौहर खान से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

इसके बाद वह सनी लियोनी के बारे में इशारा करती हैं कि उनके पास फर्जी फॉलोवर्स हैं और शायद उन्हें खरीदा गया है। इस वीडियो में हिना कहती हैं, 'आपको पता है कैसे पता चलता है कि किसने खरीदे हुए हैं फॉलोवर्स। व्यू से पता चलता है। सनी के कई मिलियन फॉलोवर्स हैं, लेकिन वह जब भी कोई वीडियो पोस्ट करती हैं, तो उन्हें सिर्फ 10,000 से लेकर 20,000 व्यूज ही मिलते हैं। मेरे एक वीडियो चैट पर कम से कम 80,000 कॉमेंट्स होते हैं।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail