नई दिल्ली: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का सुर्ख़ियों में रहना कोई ख़बर नही है क्योंकि ये एक आम बात है लेकिन इस बार उनके सुर्ख़ियों में रहने की वजह एक ख़त है जो उन्होंने अपनी नातिन नव्या और पोती आराध्या के नाम लिखा है।
ख़त पोस्ट करने से पहले अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर लिखा, ”मैं एक ख़त लिख रहा हूं क्योंकि मैं लिखना चाहता था।” इस ख़त के ज़रिये बिग बी ने नव्या और आराध्या को याद दिलाया कि कि वो नंदा या बच्चन होने से पहले एक लड़की हैं, महिला हैं। उन्होंने लिखा है कि लड़की या महिला होने की वजह से लोग तुम पर अपने विचार, अपनी सोच लादेंगे लेकिन तुम ऐसा मत होने देना।
विरासत की बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ”तुम दोनों के नाज़ुक कंधों पर एक बहुत ही बेशक़ीमती विरासत की ज़िम्मेदारी है। आराध्या पर अपने परदादा डॉक्टर हरिवंश राय बच्चन की और नव्या पर अपने परदादा एचपी नंदा की। तुम दोनों को तुम्हारे दादा ने विरसे में अपने नाम के साथ प्रतिष्ठा और इज़्ज़त और पहचान भी विरासत में दी है।”
बिग बी ने आगे लिखते हैं, ”तुम नंदा या फिर बच्चन होगी लेकिन पहले लड़की भी हो, महिला भी हो! और चूंकि तुम महिला हो इसलिए लोग तुम पर अपनी सोच, अपनी सीमाओं को थोपेंगे. वो तुम्हें बताएंगे कि तुम्हें कैसे कपड़े पहनने चाहिए। तुम्हें कैसे व्यवहार करना चाहिए, तुम्हें किससे मिलना और कहां जाना चाहिए। तुम लोगों के नज़रिये की छांव में मत जीना। उनकी बातों को तुम अपने ऊपर तारी मत होने देना। अपनी सोच-समझ से तुम अपनी पसंद ख़ुद तय करना। तुम लोगों की इस सोच पर मत चले जाना कि तुम्हारे स्कर्ट की लंबाई तुम्हारे कैरेक्टर का मापदंड है। किसी को यह सलाह देने का हक़ भी मत देना कि तुम किसके साथ दोस्ती करोगी और दोस्त कैसे होने चाहिए।’