Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. भुवन बाम ने की रणवीर-दीपिका के रिसेप्शन की ऐसी डबिंग, हंसकर हो जाएं लोट-पोट

भुवन बाम ने की रणवीर-दीपिका के रिसेप्शन की ऐसी डबिंग, हंसकर हो जाएं लोट-पोट

भुवन बीबी की वाइन्स के लिए मशहूर हैं। लेकिन वो कभी-कभी डबिंग वीडियो भी अपलोड करते हैं। इस बार उन्होंने रणवीर-दीपिका के वेडिंग रिसेप्शन के एक वीडियो की डबिंग कर डाली। यह वीडियो इतना ज्यादा फनी है कि आप सुनते ही हसंते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। देखें वीडियो।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 25, 2018 11:38 IST
Bhuvan bam
Bhuvan bam

नई दिल्ली: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दोनों ने 14-15 को लेक कोमों से शादी है। जिसके बाद भारत आकर बैंगलुरु में वेडिंग रिसेप्शन किया। जिसकी एक झलक पाने के लिए फैंस को काफी इंतजार भी करना पड़ा था। लेकिन रिसेप्शन में जो कुछ हुआ उसका नए और खास अंदाज में भुवन बाम ने पेश किया।

भुवन बीबी की वाइन्स के लिए मशहूर हैं। लेकिन वो कभी-कभी डबिंग वीडियो भी अपलोड करते हैं। इस बार उन्होंने रणवीर-दीपिका के वेडिंग रिसेप्शन के एक वीडियो की डबिंग कर डाली। यह वीडियो इतना ज्यादा फनी है कि आप सुनते ही हसंते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। देखें वीडियो।

ऐसा नहीं है कि भुवन मे पहली बार किसी शादी को लेकर डबिंग की है। इससे पहले अनुष्का और विराट कोहली की शादी में भी डबिंग कर चुके हैं। इसके अलावा  इन्होंने बिट्रेन की शाही शादी प्रिंस हैरी और अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मार्केल की शादी  की भी डबिंग की थी।

भाभी दीपिका को ननद रितिका भवनानी ने दी ग्रैंड पार्टी, डीजे में जमकर थिरके रणवीर सिंह, देखें Inside Pics और Video

ऐश्वर्या राय के घर का नाम है बहुत ही क्यूट, भाभी श्रिमा राय से खोला राज़

शाहरुख खान के ओडिशा दौरे की बढ़ेगी सुरक्षा, कलिंगा सेना ने स्याही फेंकने की दी है धमकी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement