Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोरोना वायरस: टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने दान किए 12 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस: टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने दान किए 12 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अक्षय कुमार, वरुण धवन, कपिल शर्मा, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सहित कई हस्तियों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: March 29, 2020 17:07 IST
bhushan kumar- India TV Hindi
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने दान किए 12 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। इस घातक महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पीएम मोदी ने सभी से घर में रहने और आर्थिक मदद की अपील की है, जिसके बाद अक्षय कुमार और वरुण धवन सहित कई जानी-मानी हस्तियां सामने आईं। अब इस लिस्ट में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार का नाम भी जुड़ गया है।

भूषण कुमार ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'इस समय हम संकट की घड़ी में हैं और ये बहुत जरूरी है कि हमसे जो हो सकता है, वो मदद करें। मैं अपनी पूरी टी-सीरीज फैमिली के साथ पीएम-केयर फंड में 11 करोड़ रुपये दान करता हूं। हम साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे। जय हिंद।'

पीएम-केयर फंड के अलावा भूषण कुमार ने महाराष्ट्र सीएम-रिलीफ फंड में भी 1 करोड़ रुपये दान किए हैं। उन्होंने लिखा, 'इस जरूरत के समय में, मैं सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये दान करता हूं।'

बता दें कि इससे पहले एक्टर अक्षय कुमार ने 25 करोड़, वरुण धवन ने 30 लाख, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 50 लाख, साउथ एक्टर प्रभास 4 करोड़, पवन कल्याण 2 करोड़, चिरंजीवी 1 करोड़, महेश बाबू 1 करोड़, अल्लू अर्जुन 1.5 करोड़, राम चरण 70 लाख, सिंगर हंस राज हंस ने 50 लाख और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने 1 लाख रुपये दान किए हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement