Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Koffee With Karan 6: भूमि पेडनेकर ने बताया सच, वह करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के साथ डेट

Koffee With Karan 6: भूमि पेडनेकर ने बताया सच, वह करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के साथ डेट

Koffee With Karan 6 करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 6 में रविवार को मेहमान बनकर पहंचे स्टार राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर। जानें क्या किए खुलासे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 28, 2019 23:14 IST
Koffee With Karan 6
Image Source : TWITTER Koffee With Karan 6

नई दिल्ली: कॉफी विद करण के सीजन 6 में कई स्टार्स अपनी निजी जिंदगी पर खुल कर बातें की। इस बार कऱण के मेहमना बने भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव। इन दोनों स्टार्स ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारें में कई खुलासे किए। इसी बीच अक्षय कुमार की हिरोइन भूमि ने कुछ ऐसा कहा कि करण उनकी शक्ल देखते रह गए।

दोनों ही स्टार्स से करण जौहर ने मजेदार सवाल-जवाब किए। इस दौरान भूमि और राजकुमार राव ने यह भी बताया कि वो किस सेलेब को डेट करना चाहते हैं?

करण जौहर ने राजकुमार राव से पूछा, "वो किसी एक्ट्रेस को डेट करना चाहते हैं." जवाब में राजकुमार ने कहा, "मैं दीपिका पादुकोण को डेट करना चाहता, अगर वो सिंगल होती." राजकुमार के इस जवाब के बाद भूमि पेडनेकर ने हंसते हुए कहा, "मैं अनुष्का शर्मा के पति (विराट कोहली) को।"

सवाल-जवाब के सेशन में करण जौहर ने भूमि से पूछा कि अगर आपको मौका मिलता तो आप किस एक्ट्रेस के हसबैंड या बॉयफ्रेंड को डेट करना पसंद करेंगी। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं प्र‍ियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को डेट करना चाहूंगी। वो सच में शानदार हैं। उनके गाने सुनते हुए मैं बड़ी हुई हूं। वो बहुत क्यूट हैं।"

आपको बता दें कि भूमि पेडनेकर 'सोनचिड़िया' फिल्म में नजर आने वाली है। इस फिल्म में भूमि के साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 8 फरवरी को रिलीज होगी।  

वहीं राजकुमार राव की बात करें तो वह सोनम कपूर और अनिल कपूर के साथ 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आने वाले है। जो कि सिनेमाघरों में 1 फरवरी को रिलीज होगी।

'इश्क' की शूटिंग के दौरान आमिर खान-जूही चावला में हो गई थी लड़ाई, 7 साल बातचीत थी बंद

सारा अली खान ने उमंग 2019 में किया अपना डेब्यू स्टेज परफॉर्मेंस, इन गानों पर थिरकती आईं नज़र

कंधे की समस्या से जूझ रहे हैं अनिल कपूर, इलाज के लिए जाएंगे जर्मनी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement