Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में हुई भूमि पेडनेकर की एंट्री

आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में हुई भूमि पेडनेकर की एंट्री

हितेश केवल्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और गजराज राव जैसे उम्दा कलाकार नज़र आएंगे। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 03, 2020 10:57 IST
bhumi pednekar shubh mangal zyada saavdhan
आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में भूमि पेडनेकर की हुई एंट्री

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर एक बार फिर आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी। जी हां, आयुष्मान की अपकमिंग मूवी 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में भूमि भी नज़र आएंगी। बता दें कि इससे पहले दोनों 'शुभ मंगल सावधान', 'दम लगा के हईशा' और 'बाला' में साथ काम कर चुके हैं।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में भूमि की स्पेशल अपीयरेंस होगी, जबकि 'शुभ मंगल सावधान' में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

'मलंग' का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, मस्कुलर बॉडी में नज़र आए आदित्य रॉय कपूर

फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय का कहना है कि भूमि 'शुभ मंगल सावधान' फैमिली का हिस्सा रही थीं और उनके बिना इसके सीक्वल की कल्पना नहीं कर सकते। इसलिए इस फिल्म में उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा और इसको लेकर हम बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। वे बहुत उम्दा एक्ट्रेस हैं। 

हितेश केवल्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और गजराज राव जैसे उम्दा कलाकार नज़र आएंगे। ये मूवी 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।  

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement