Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नाना के निधन पर इमोशनल हुईं भूमि पेडनेकर, शेयर किया पोस्ट

नाना के निधन पर इमोशनल हुईं भूमि पेडनेकर, शेयर किया पोस्ट

भूमि पेडनेकर के नाना का निधन हो गया है। उनके निधन पर भूमि ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 24, 2019 7:14 IST
Bhumi pednekar emotional post
Image Source : TWITTER Bhumi pednekar emotional post

भूमि पेडनेकर के नाना मेजर ध्यानचंद हुड्डा का 22 सितंबर रविवार को निधन हो गया है। अपने नाना को याद करते हुए भूमि ने एक फोटो के साथ इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। फोटो में भूमि अपने नाना के साथ और उनकी बहन अपनी मां के साथ खड़ी नजर आ रही हैं।

भूमि ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- मुझे याद है बचपन में मैं आपको कहा करती थी नाना मैं भी आपको उठाउंगी जैसे आप मुझे उठाया करते थे। ये कहानी बड़े शौक से आप सभी को सुनाया करते थे। आज मैं आपके हम सबको दिए प्यार के बारे में सोच रही थी। जयपुर में हम गर्मियों और सर्दियों के वो दिन बिताया करते थे और आपकी यूनिफॉर्म देखा करते थे।

भूमि ने आगे लिखा- और आपसे गोली के निशान की कहानी पूछा करते थे। पके साथ बगीचे से तोड़ कर फल खाना हो या शाम को सभी के साथ बैठ कर सर्दियों की चाय पीना, सब कुछ कितना खुशगवार था। नाना और नानी मुझे अच्छा बचपन देने के लिए शुक्रिया। आप हमेशा हमारे साथ रहेंगे। आपकी यादें हमारे दिमाग में बसी हुई हैं। मैं आपकी सारी कहानी आने वाली पीढ़ी को सुनाउंगी।

भूमि ने लिखा- नाना अब आप अपनी जिंदगी के प्यार के साथ हैं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। मेरी जिंदगी आपको और नानी को समर्पित है। ध्यानचंद हुड्डा 22 सितंबर 2019।

वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर फिल्म 'सांड की आंख' में तापसी पन्नू के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इसक अलावा भूमि हॉरर फिल्म 'भूत' में विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं।

Also Read:

सैफ अली खान की 'लाल कप्तान' में सोनाक्षी सिन्हा आएंगी नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन बनीं मां, बॉयफ्रेंड और बेटे संग शेयर की तस्वीर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement