Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शूटिंग से पहले आखिर क्यों भूमि पेडनेकर ने कमरे में किया खुद को बंद, जानिए वजह

शूटिंग से पहले आखिर क्यों भूमि पेडनेकर ने कमरे में किया खुद को बंद, जानिए वजह

भूमि पेडनेकर अपनी अगली फिल्म Pati, Patni Aur Woh के सेट पर ऐसा कुछ किया जिसे जानकर आप भी एक पल के लिए सोच में पड़ जाएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 09, 2019 7:59 IST
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर

नई दिल्ली: भूमि पेडनेकर अपनी अगली फिल्म  Pati, Patni Aur Woh की शूटिंग के लिए लखनऊ रवाना हो चुकी है और फिल्म की शूटिंग वहां शुरु भी हो गई है। लेकिन शूटिंग के दौरान भूमि ने फिल्म के सेट पर ऐसा कुछ किया जिसे जानकर आप भी एक पल के लिए सोच में पड़ जाएंगे। अब आप सोचेंगे आखिर ऐसा क्या हुआ जो भूमि ने अपने आप को शूटिंग से पहले कमरे में बंद कर लिया है तो चलिए आपको बता दें कि भूमि अपने किरदार में और जान डालने के लिए थोड़े टाइम अकेला रहना चाहती थी इसलिए उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर दिया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, "बहुत लोग इस बात को नहीं जानते हैं कि भूमि फिल्म की फाइनल शूटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले ट्रैवल करती हैं। यह उनका तैयारी करने का तरीका है इससे वह शूटिंग प्लेस के माहौल में खुद को फिट करती हैं और किरदार को खुद में उतारती हैं। उनकी अगली फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग से 2 पहले वह लखनऊ पहुंच गईं। उन्होंने शहर के माहौल को अच्छी तरह ऑब्जर्व किया और इसके बाद खुद को होटल के कमरे में बंद कर लिया।"

जिस दौरान भूमि खुद को कमरे में बंद रखती हैं वह उस दौरान उन सारी चीजों को वापस मैमोराइज कर रही होती हैं। एक सूत्र ने बताया, "उन्होंने वाकई में कल खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और सिर्फ प्रोडक्शन क्रू से बातचीत की जब वे उन्हें ग्रीट करने आए। सुबह भी उन्होंने 6 बजे से खुद को कमरे में बंद रखा और दोपहर तक बाहर नहीं आईं। भूमि शूटिंग से एक दिन पहले कुछ इसी तरह करती हैं।"

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही फिल्म पति पत्नी और वो में भूमि पेडनेकर के अलावा एक्टर कार्तिक आर्यन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अनन्या पांडे भी हैं। यह फिल्म एक रीमेक है जिसमें कार्तिक और भूमि पति पत्नी हैं और अनन्या कार्तिक की सेक्रेटरी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा भूमि जल्द ही फिल्म सांड की आंख में भी नजर आएंगी।

एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:

Happy Birthday Sanjeev Kumar: इस अंधविश्वास की वजह से संजीव कुमार ने नहीं की शादी

कंगना रनौत पर पहली बार ऋतिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा... 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement