Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लॉकडाउन में भूमि पेडनेकर ने घर में ही कर ली खेती, बैंगन और हरी मिर्च सहित ये सब्जियां उगाईं

लॉकडाउन में भूमि पेडनेकर ने घर में ही कर ली खेती, बैंगन और हरी मिर्च सहित ये सब्जियां उगाईं

भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर बताया कि उन्होंने घर पर कई प्रकार की सब्जियां उगाई हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 26, 2020 8:44 IST
भूमि पेडनेकर ने घर पर...
Image Source : INSTAGRAM भूमि पेडनेकर ने घर पर ही उगाईं सब्जियां

कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां अपना पसंदीदा काम कर रही हैं। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी समय का सदुपयोग करते हुए घर पर ही सब्जियां उगाई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है।

एक्ट्रेस ने बताया कि इनको उगाने में करीब एक महीने का वक्त लगा है। उन्होंने बैंगन, मेथी, चोलाई का साग और हरी मिर्च की फोटो शेयर की है, जो उन्होंने घर पर ही उगाई है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने भारत सहित पूरी दुनिया में कहर बरपाया हुआ है। इसे फैलने से रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। वहीं, अब तक 24 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 750 से ज्यादा लोग जान गवां चुके हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement