Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग शुरू, तस्वीर शेयर करके दी जानकारी

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग शुरू, तस्वीर शेयर करके दी जानकारी

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने अपनी आने वाली फिल्म बधाई दो की शूटिंग शुरू कर दी है। दोनों सितारों ने इसकी सूचना सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 05, 2021 22:52 IST
RAJKUMAR-BHUMI
Image Source : INSTAGRAM/BHUMIPEDNEKAR RAJKUMAR-BHUMI

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने अपनी आने वाली फिल्म बधाई दो की शूटिंग शुरू कर दी है। दोनों सितारों ने इसकी सूचना सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दी है। बीते साल इस फिल्म का ऐलान हुआ था। बधाई दो फिल्म एक फैमिली कॉमेडी फिल्म है। साल 2018 में आई आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्ता की फिल्म बधाई हो का ये सीक्वल है। पिछली फिल्म हिट साबित हुई थी और अब इस बार राजकुमार राव इस सीक्वल में धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार है।

कृति सैनन बाइक राइड का लुफ्त उठाती आईं नजर

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर की। जिसमें दोनों क्लैपबोर्ड हाथ में थामे नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में 'बधाई दो' के डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी भी दिख रहे हैं। फोटो के कैप्शन में लिखा है- ''शुरू हो गई है हमारी कहानी, जहां है दोनों राजा और रानी। शार्दुल और सुमी है एकदम प्यारे। ये दोनों हैं सिचुएशन के मारे। मिलेंगे हम आपसे जल्द, हो जाएगा तब सब क्लियर और तब हम कहेंगे बधाई दो।'' 

'बधाई दो' के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में से होकर गुजरे राजकुमार रॉव

इस फिल्म के लिए राजकुमार राव ने अपनी फिटनेस पर खास काम किया है। उन्होंने कुछ दिन पहले डंबल्स के पास खड़े हुए अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की थी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''वर्क इन प्रोग्रेस… #Newतन को नए किरदार के लिए नया लुक चाहिए। नई बॉडी और नए माइंडसेट की जरूरत है। बधाई दो.. बी मेहनती।'' 

फिल्म में राजकुमार राव दिल्ली पुलिस के कर्मचारी का किरदार निभाते नजर आएंगे, जो एक महिला थाने में एकमात्र पुरुष पुलिसकर्मी है। बधाई दो' को जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। इससे पहले जंगली पिक्चर्स ने कई हिट फिल्में दी हैं जिसमें 'तलवार', 'बरेली की बर्फी', 'राजी', 'बधाई हो' जैसी फिल्में शामिल है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement