Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bhoot Police Trailer: कॉमिक टाइमिंग के साथ सैफ की हुई वापसी, गुदगुदाने के साथ डराता भी है 'भूत पुलिस' का ट्रेलर

Bhoot Police Trailer: कॉमिक टाइमिंग के साथ सैफ की हुई वापसी, गुदगुदाने के साथ डराता भी है 'भूत पुलिस' का ट्रेलर

'भूत पुलिस' में अर्जुन कपूर, सैद अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज के कलाकारों की टुकड़ी है। काफी इंतजार के बाद बुधवार को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 18, 2021 12:47 IST
Bhoot Police, Safi Ali Khan, Yami Gautam
Image Source : INSTAGRAM/YAMI GAUTAM Bhoot Police Trailer: कॉमिक टाइमिंग के साथ सैफ की हुई वापसी, गुदगुदाने के साथ डराता भी है 'भूत पुलिस' का ट्रेलर

पवन कृपलानी की हॉरर-कॉमेडी, 'भूत पुलिस' में अर्जुन कपूर, सैद अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज के कलाकारों की टुकड़ी है। काफी इंतजार के बाद बुधवार को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया। जिसमें सैफ विभूति नाम के एक किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं अर्जुन के किरदार का नाम चिरौंजी है, यामी माया है जबकि जैकलीन ने कनिका की भूमिका निभाई है। इन चारों कलाकारों को पहली बार किसी फिल्म में देखा जाएगा। खास बात यह है ये कलाकार इस अवतार में भी पहली बार दिखाई दे रही हैं।

फिल्म के ट्रेलर में एक किताब का जिक्र है जो बुरी शक्तियों से लड़ने में विभूति और चिरौंजी की मदद करती है। शुरुआत में ये भूत-प्रेत को महज एक अफवाह मानते हैं, लेकिन जब उनकी मुलाकात माया और कनिका से होती हैं तब उनका भूतों से सामना होता है। ट्रेलर में गुदगुदाने के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाले हॉरर सीन्स भी नजर आ रहे हैं।

यहां देखें ट्रेलर 

17 सितंबर को भूत पुलिस का ओटीटी पर प्रीमियर किया जाएगा। सभी चार अभिनेताओं के पात्रों को सोशल मीडिया पर पेश, पहले ही किया गया जा चुका है, जो फिल्म के टाइटल और पोस्टर के मुताबिक भूत के शिकारियों की तरह लग रहे हैं।

फिल्म की शूटिंग पिछले नवंबर में शुरू हुई और 5 फरवरी तक पूरी हो गई। फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश, मुंबई और राजस्थान के जैसलमेर में की गई है।

हॉरर-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है, जो इससे पहले रागिनी एमएमएस और फोबिया बना चुके हैं। यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, कोरोनो वायरस महामारी के मद्देनजर निर्माताओं ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया।

रमेश तौरानी, ​​अक्षय पुरी की तरफ प्रोड्यूस की जाने वाली इस फिल्म को जया तौरानी ने को-प्रोड्यूस किया है। 'भूत पुलिस' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement