Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'भूत' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन: विक्की कौशल की फिल्म ने कमाए महज इतने करोड़ रुपये

'भूत' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन: विक्की कौशल की फिल्म ने कमाए महज इतने करोड़ रुपये

भानु प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित 'भूत : द हॉन्टेड शिप' 21 फरवरी को रिलीज हुई है। इसमें भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में हैं।

Written by: IANS
Published on: February 24, 2020 18:20 IST
bhoot box office collection day 3- India TV Hindi
'भूत' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन

मुंबई: आयुष्मान खुराना की गे प्रेमकथा पर आधारित हालिया रिलीज हुई फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' के मुकाबले बड़ी शुरुआत मिली है। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने जहां तीन दिनों में 32.66 करोड़ का व्यापार किया है, वहीं 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' ने सिर्फ 16.36 करोड़ का ही व्यवसाय किया है।

व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया, "शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने वीकेंड पर अच्छी शुरुआत की..दूसरे दिन अच्छा विकास हुआ, तीसके दिन भी सीमित कमाई की, मेट्रों शहरों ने व्यावसाय में इसकी मदद की..सोमवार से गुरुवार तक मजबूती बनाए रखना अहम है। शुक्रवार को 9.55 करोड़, शनिवार को 11.08 करोड़, रविवार को 12.03 करोड़। कुल 32.66 करोड़।"

विक्की कौशल की 'भूत' और आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' हुई ऑनलाइन लीक

वहीं 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' को लेकर तरण ने लिखा, "भूत को संघर्ष करना पड़ रहा है। टिकट की खिड़की पर सोची गई भीड़ नहीं देखी जा रही है। दूसरे व तीसरे दिन न्यूनतम वृद्धि देखी गई। सोमवार से गुरुवार तक अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। शुक्रवार को 5.10 करोड़, शनिवार 5.52 करोड़, रविवार 5.75 करोड़। कुल 16.36 करोड़।"

भानु प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित 'भूत : द हॉन्टेड शिप' 21 फरवरी को रिलीज हुई है। इसमें भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement