Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को हुआ डेंगू, अस्पताल में भर्ती

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को हुआ डेंगू, अस्पताल में भर्ती

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। जब उनका ब्लड टेस्ट हुआ तो पता चला कि दोनों को डेंगू हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 23, 2018 17:16 IST
Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa
Image Source : INSTAGRAM Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa

नई दिल्ली: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। जब उनका ब्लड टेस्ट हुआ तो पता चला कि दोनों को डेंगू हो गया है। उनके डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। रविवार सुबह उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया।

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, वह अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। जब तक वह ठीक नहीं हो जाते, तब तक उन्हें अस्पताल में ही रहना होगा।

आपको बता दें कि सलमान ने 4 सितंबर को गोवा में 'बिग बॉस 12' के लॉन्च पर बताया था कि भारती और हर्ष इस साल 'बिग बॉस' हाउस का हिस्सा होंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दोनों ही अभी तक घर में नहीं गए हैं। कहा जा रहा है कि चैनल ने पब्लिसिटी के लिए ऐसा किया था।

भारती और हर्ष कुछ समय पहले ही अर्जेंटीना से 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग कर के लौटे हैं। हालांकि शो का फाइनल अभी नहीं हुआ है।

Also Read:

Batti Gul Meter Chalu box office collection Day 2: दूसरे दिन फिल्म की कमाई में आया उछाल, जानें अब तक का कलेक्शन

'उरी' के लिए यामी गौतम ने अपने बाल करवाए हैं छोटे, पापा को पसंद नहीं आया हेयरस्टाइल

डायरेक्टर कल्पना लाजमी का 64 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement