नई दिल्ली: वर्ष 2016 में रिलीज हुई सोनम कपूर के अभिनय से सजी फिल्म 'नीरजा' को दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब सराहना हासिल हुई। फिल्ममेकर्स ने बेहद खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा था। हाल ही में इस फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के लिए सोनम कपूर को नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। इस फिल्म को देखने वाले गए लोगों जब सिनेमाघरों से बाहर निकले तो सभी की आंखे नम थीं। लेकिन इतनी खूबसूरती के साथ पेश की गई यह फिल्म अब कानूनी पचड़ों में फंसती हुई नजर आ रही है। फिल्म की रिलीज के एक साल बाद अब लगता है कि नीरजा भनोट के परिवार के सदस्यों और फिल्ममेकर्सर के बीच कुछ ठीक नहीं है।
दरअसल नीरजा के परिवार वालों ने फिल्ममेकर्स पर अनुबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। नीरजा के भाइयों अखिल और अनिश ने फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर पर आरोप लगाया है कि उन्हें फिल्म की कमाई का कोई भी मुनाफा नहीं मिला है। दोनों भाइयों ने ब्लिंग एंटरटेनमेंट के साथ-साथ अतुल कास्बेकर को एक लीगल नोटिस भी भेज दिया है। नीरजा के परिवार का आरोप है कि कंपनी ने उन्हें कमाई का कुल 10 प्रतिशत देने का वादा किया था। लेकिन अब तक उन्हें यह नहीं मिल पाया है।
उनका कहना है कि कॉन्ट्रैक्ट में भी बात को मैंशन किया गया है कि फिल्म के प्रोफिट का हिस्सा उन्हें दिया जाएगा। अनीश ने बताया है कि भनोट परिवार समाज सेवा के लिए दान करता रहता है। इस फिल्म से मिलने वाले मुनाफे को भी उन्होंने दान में देने की योजना बनाई थी, लेकिन अब तक ऐसा कुछ भी नहीं हो पाया है। रजनीकांत के घर के बाहर प्रदर्शन, बढ़ाई गई सुरक्षा