Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दीपिका और प्रियंका के बाद इन बॉलीवुड सेलेब्स पर भी छाया बर्नी सैंडर्स के मीम का खुमार, Funny पोस्ट हो रहे वायरल

दीपिका और प्रियंका के बाद इन बॉलीवुड सेलेब्स पर भी छाया बर्नी सैंडर्स के मीम का खुमार, Funny पोस्ट हो रहे वायरल

करीना कपूर से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, कई बॉलीवुड हस्तियों ने बर्नी सैंडर्स से जुड़ा फनी मीम शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 24, 2021 12:32 IST
bernie sanders bollywood celebs funny memes
Image Source : INSTA: KAREENAKAPOORKHAN/MALAIKAARORAOFF बॉलीवुड सेलेब्स पर छाया बर्नी सैंडर्स के मीम का खुमार

बॉलीवुड सेलेब्स पर इस समय एक मीम का खुमार छाया हुआ है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये मीम अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ा हुआ है। इस समारोह में शामिल हुए बर्नी सैंडर्स की एक तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है। उनके लुक और पहनाने को लेकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनका फनी मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने भी मीम शेयर किया था। अब इस लिस्ट में करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा सहित अन्य सेलेब्स का नाम भी शामिल हो गया है। 

करीना कपूर ने गर्ल गैंग के साथ एन्जॉय करते हुए एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें एक तरफ एडिट करके बर्नी सैंडर्स की तस्वीर को लगाया हुआ है। करीना ने कैप्शन में लिखा है- 'हमारे मेहमान से प्यार है।'

करीना कपूर खान ने शेयर किया फनी पोस्ट

Image Source : INSTAGRAM
करीना कपूर खान ने शेयर किया फनी पोस्ट

दीपिका पादुकोण के किचन में जैसे ही पहुंचे बर्नी सैंडर्स, देखते ही रणवीर सिंह बोले- 'नमक कम डालना बेटी'

मलाइका अरोड़ा ने भी बर्नी सैंडर्स से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें एक तरफ बर्नी सैंड्स की तस्वीर एडिट करके लगाई है। उन्होंने लिखा है- 'इसके लिए कैप्शन की जरूरत है। #GettinAsunBern'

अभिनेता साकिब सलीम जल्द ही रणवीर सिंह के साथ '83' मूवी में नज़र आने वाले हैं। उन्होंने अपनी फिल्म के पोस्टर को फनी मीम में बदल दिया है और कैप्शन में लिखा है- '83 की रिलीज का इस तरह इंतजार कर रहा हूं।'

प्रियंका चोपड़ा ने भी निक जोनस के साथ बर्नी सैंडर्स की फोटो एडिट करके फनी मीम शेयर किया था।

bernie sanders bollywood celebs funny memes

Image Source : INSTAGRAM
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया फनी मीम 

bernie sanders bollywood celebs funny memes

Image Source : INSTAGRAM
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया फनी मीम 

इससे पहले दीपिका पादुकोण द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वो किचन में खड़ी हुई नजर आ रही हैं। जिसमें एक तरफ एडिट करके बर्नी सैंडर्स की तस्वीर को लगाया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा-  'कृपया इसे कैप्शन दें।' 

दीपिका के अलावा कुणाल खेमू ने भी इंस्टाग्राम पर बर्नी सैंडर्स के साथ एडिटेड तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देखेंगे कि बर्नी सैंडर्स सोफे पर पीछे बैठे हुए हैं और तस्वीर में आगे की ओर काउच पर कुणाल खेमू उदास नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुणाल ने कैप्शन में लिखा- 'हर चमकती चीज सोना नहीं होता...हर फुटबॉलर माराडोना नहीं होता...हर स्वीटडिश फिरनी नहीं होती और हर होमी बर्नी नहीं होता।' 

कमाल की 'जासूस' निकली ये लड़की, अनोखी ट्रिक से खोल दी लड़के की पोल, वायरल हुआ वीडियो

टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी ने भी बर्नी सैंडर्स के साथ अपनी एक एडिटेड तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बर्नी कुर्सी पर बैठे हुए हैं और ऋत्विक स्टाइल से खड़े हुए हैं। तस्वीर शेयर करते हुए ऋत्विक ने बर्नी सैंडर्स लिखा है। 

यहां देखें बॉलीवुड सेलेब्स और यूजर्स के पोस्ट:

आपको बता दें, जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बर्नी सैंडर्स की तस्वीर वायरल होने के बाद जब मीम्स बनने लगे तो उनसे उनके लुक और बैठने के अंदाज को लेकर सवाल भी पूछा गया। जिस पर जवाब देते हुए बर्नी सैंडर्स ने कहा कि मैं वहां पर ध्यान दने की कोशिश कर रहा था कि क्या चल रहा है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement