Saturday, February 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bellbottom Movie: कब और कहां देखें फिल्म, रिलीज डेट, एचडी डाउनलोड और ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सारी जानकारी

Bellbottom Movie: कब और कहां देखें फिल्म, रिलीज डेट, एचडी डाउनलोड और ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सारी जानकारी

अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फिल्म 'बेल बॉटम' गुरुवार 19 अगस्त को रिलीज हो रही है। अगर आप इस फिल्म को देखने के बारे में सोच रहे हैं, तो जानिए फिल्म की टिकट बुक करने से लेकर तमाम जरूरी जानकारियां।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 18, 2021 23:45 IST
akshay kumar
Image Source : TWITTER/@MULTIVYBES अक्षय कुमार

अक्षय कुमार और वाणी कपूर की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'बेलबॉटम' गुरुवार यानी 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। पिछले साल कोरोना काल से सुर्खियों में छाई ये फिल्म, पहली ऐसी फिल्म है, जो लॉकडाउन के बाद थियेटर्स में रिलीज होने जा रही है।  ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं तो यहां जानिए टिकट बुक करने से लेकर तमाम जरूरी जानकारियों के बारे में। 

रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित, 'बेलबॉटम' 1980 के दशक में सेट एक जासूसी थ्रिलर है। इस फिल्म का नाम अक्षय कुमार द्वारा निभाए गए रॉ एजेंट के कोड नेम पर रखा गया है। लारा दत्ता फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं, जो उस समय सत्ता में थीं। फिल्म में वाणी अक्षय की पत्नी का किरदार निभाएंगी। 

जानिए इस फिल्म को आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं। साथ ही ये भी जानिए कि टिकट कहां से बुक किया जा सकता है। 

बेलबॉटम की रिलीज डेट  

अगस्त 19, 2021 

फिल्म के निर्देशक 

रंजीत तिवारी

फिल्म के निर्माता 

वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा

फिल्म किसने लिखी है? 

असीम अरोड़ा 

परवेज शेख 

बेलबॉटम स्टार कास्ट 

अक्षय कुमार
वाणी कपूर 
हुमा कुरैशी 
लारा दत्ता (इंदिरा गांधी) 

कितने घंटे की है फिल्म 

125 मिनट (2 घंटे 5 मिनट) 

बेल बॉटम के म्यूजिक डायरेक्टर

बेल बॉटम का संगीत डेनियल बी. जॉर्ज ने दिया है जबकि जूलियस पैकियम ने ट्रेलर बनाया है। अमाल मलिक, तनिष्क बागची, शांतनु दत्ता, कुलवंत सिंह भामरा, गुरनाजर सिंह और मनिंदर बुट्टर ने फिल्म के अन्य गीतों को कंपोज किया है। 

बेल बॉटम को बनाने में लागत 

बेल बॉटम 2020 में कोरोना महामारी के बीच फिल्माई जाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई। जानाकारी के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 50-60 करोड़ है। हालांकि, निर्माताओं ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

बेलबॉटम फिल्म का ट्रेलर कहां देख सकते हैं? 

आप, बेल बॉटम फिल्म का ट्रेल पूजा एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। 

बेलबॉटम फिल्म की टिकट कहां से बुक करें? 

अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम की टिकट आप बुक माय शो या पेटीएम पर अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखने के लिए बुक कर सकते हैं। 

बेल बॉटम फिल्म कहां देखें? 

फिलहाल ये मूवी सिनेमाघरों में आइगी। बाद में इसे Amazon Prime पर एचडी में डाउनलोड करके देख सकते हैं। 

बेल बॉटम फिल्म का रिव्यू यहां पढ़ें

Bellbottom movie review: रोमांचक कहानी में चमके अक्षय कुमार, लारा दत्ता-आदिल हुसैन भी छाए

बेल बॉटम: HD Images, पेस्टर, Wallpapers 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement