Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस वजह से विद्या बालन की फिल्म 'नटखट' में उनके बेटे का रोल एक्ट्रेस सानिका पटेल ने किया

इस वजह से विद्या बालन की फिल्म 'नटखट' में उनके बेटे का रोल एक्ट्रेस सानिका पटेल ने किया

आपको जानकर हैरानी होगी कि विद्या बालन के बेटे का रोल करने वाला कोई लड़का नहीं बल्कि बाल अभिनेत्री सानिका पटेल ने इस छोटे लड़के का किरदार निभाया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 19, 2020 18:00 IST
NATKHAT, VIDYA BALAN
Image Source : INSTAGRAM- VIDYA BALAN इस वजह से विद्या बालन की फिल्म 'नटखट' में उनके बेटे का रोल एक्ट्रेस सानिका पटेल ने किया

विद्या बालन की फिल्म नटखट एक शॉर्ट फिल्म है जिसका निर्देशन शान व्यास ने किया है। फिल्म की कहानी व्यास और अन्नुकम्पा हर्ष ने लिखी है। फिल्म में विद्या बालन एक माँ की भूमिका में अपने छोटे बेटे को लैंगिक समानता के बारे में शिक्षित करते हुए नज़र आ रही है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि विद्या बालन के बेटे का रोल करने वाला कोई लड़का नहीं बल्कि बाल अभिनेत्री सानिका पटेल ने इस छोटे लड़के का किरदार निभाया है। इसका प्रीमियर यूट्यूब पर 'वी आर वन: ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल' के भाग के रूप में 2 जून, 2020 में किया गया था। 

फिल्म में एक प्रभावशाली संदेश साझा किया गया है कि किस तरह महिलाओं के शोषण का मुद्दा पितृसत्ता की देन है। शॉर्ट फिल्म में बाल अभिनेत्री सानिका पटेल ने मुख्य किरदार निभाया है जो ज्यादा इमोशन के साथ फिल्म का संदेश साझा कर रही है।

शॉर्ट फिल्म की सह-लेखिका अन्नुकम्पा हर्ष ने इस भूमिका के लिए सही कलाकार चुनने के बारे में बात करते हुए साझा किया,"एक दिन मैं इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करते हुए वक़्त बिता रही थी, तभी मैंने एक छोटी लड़की को सोहनलाल द्विवेदी जी द्वारा एक शक्तिशाली कविता को दोहराते हुए देखा लेकिन इस वीडियो में लड़की के बारे में कुछ भी नहीं लिखा था। न केवल हिंदी भाषा पर इस बच्चे की कड़ी पकड़ थी, बल्कि उसके बोलने का अंदाज़ भी सुंदर और मजबूत था।"

अन्नुकम्पा ने आगे कहा, "मैंने तुरंत इस लड़की की तलाश शुरू की और कमेंट सेक्शन में उसके चाचा मिले, उसका पता लगाया और अगले एक घंटे के भीतर मैं उसके साथ कॉल पर थी। मुझे पता लग गया था कि यही हमारा सोनू है, और मैंने सानिका पटेल को खोजने के तुरंत बाद शान को मैसेज करके इसकी जानकारी दी।"

निर्देशक शान व्यास ने कहा, "मुझे अन्नुकम्पा से एक मैसेज मिलता है जिसमें कविता सुनाने वाली एक लड़की का इंस्टाग्राम लिंक था। यह लड़की, सानिका मंत्रमुग्ध कर देने के साथ अत्यंत भावुक और अभिव्यक्त थी। और सबसे अहम बात यह थी कि वह कविता के लंबे अंशों को आसानी से याद कर सकती थी जो एक निर्देशक के लिए सपना सच होने जैसा है। हालांकि, इस लिंक को देखने के बाद मैं पूरी तरह से भौचक्का रह गया क्योंकि यह एक लड़की थी।"

शान आगे कहते हैं "अन्नुकम्पा ने फिर मुझे फोन किया और मुझसे पूछा कि क्या मैंने लिंक देखा और मुझे सोनू के लिए इस लड़की पर विचार करने के लिए राजी करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि चूंकि मैं एक लड़के को यह समझाने के बारे में चिंतित थी, जो उसे नहीं करना चाहिए, ऐसे में यह कास्टिंग सारी मुश्किलों को हल कर देगी। साथ ही, अन्य लड़कियों के साथ सोनू के सीन में भी लड़की की संवेदनशीलता देखने मिलेगी।

शान व्यास ने आगे जारी रखते हुए कहा, "उन्होंने उल्लेख किया कि क्लासिकल फिल्मों ने अक्सर इस तरह की कास्टिंग होती थी। अपनी इस बातों से उन्होंने मुझे राज़ी कर लिया था। और इस एक छोटे से फैसले ने फिल्म के पहलू को पूरी तरह से बदल दिया। अब, हमारे पास एक ऐसी लड़की थी, जो किरदार के प्रति इतनी करुणा और समझ रखती थी क्योंकि वह अपने किरदार के प्रति काफी संवेदनशील थी। यही नहीं, हमारी फ़िल्म का हिस्सा बने सभी अन्य बच्चे भी अद्भुत थे।"

यहां पढ़िए नटखट का मूवी रिव्यू

फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला और विद्या बालन ने किया है। शॉर्ट फिल्म को सनाया ईरानी ज़ोहरी ने सहयोगी निर्माता के रूप में लिखा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement