Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Batla House Song: 12 जुलाई को रिलीज होगा बटला हाउस का पहला गाना 'ओ सखी सखी का टीजर', नोरा फतेही आएंगी नजर

Batla House Song: 12 जुलाई को रिलीज होगा बटला हाउस का पहला गाना 'ओ सखी सखी का टीजर', नोरा फतेही आएंगी नजर

बटला हाउस का पहला गाने का टीजर रिलीज होने जा रहा है। इस गाने में नोरा फतेही नजर आने वाली है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 11, 2019 23:33 IST
batla hpuse song
batla hpuse song

जॉन अब्राहम की अपकमिंग मूवी 'बटला हाउस' (Batla House) की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि इस फिल्म की कहानी देश की राजधानी दिल्ली में साल 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाके के बाद आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ पर आधारित है। इसके अलावा यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का पहला गाने का टीजर रिलीज होने जा रहा है। इस गाने में नोरा फतेही नजर आने वाली है।

नोरा ने इंस्टाग्राम पर इस गाने की पहली झलक दिखाई। गाने का एक फोटो जारी करते हुए उन्होंने लिखा - दिलबर के बाद हम #OSakiSaki से नए लेवर पर जा रहे हैं। कल के गरमागरम टीजर के लिए तैयार रहें। बता दें, ओरिजनल 'ओ सखी सखी' गाना कोएना मित्रा पर फिल्माया गया था और खूब पसंद किया गया था।

इस मूवी की कहानी दिल्ली में हुए 'बटला हाउस एनकाउंटर' पर आधारित है। साल 2008 में देश की राजधानी में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इसके बाद आतंकवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर को लेकर सियासी गलियारों में भी हलचल देखने को मिली थी।

इस फिल्म में जॉन अब्राहम जिस पुलिसवाले का रोल कर रहे हैं उसके नाम 70 एनकाउंटर , 30 मामलों में 22 को सजा दिलवाने और 9 वीरता पुरस्कार पाने के रिकॉर्ड हैं।

ये भी पढ़ें-

धोनी के रिटायरमेंट को लेकर लता मंगेशकर ने किया ट्वीट, माही को दी ये सलाह

फायर पान खाते ही निया शर्मा की हो गई ऐसी हालत, बार-बार देखा जा रहा है ये वीडियो

The Lion King Trailer: 'सिंबा' के रूप में हाजिर हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement