Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस दिन रिलीज होने जा रही है बरुण सोबती की फिल्म

इस दिन रिलीज होने जा रही है बरुण सोबती की फिल्म

बरुण सोबती के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'तू है मेरा संडे' को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा बनी हुई है। अब मिलिंद धैमादे के निर्देशन में पहली फिल्म की रिलीज डेट भी अब सामने आ चुकी है। यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 10, 2017 15:01 IST
barun
barun

मुंबई: छोटे पर्दे के जाने माने अभिनेता बरुण सोबती के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'तू है मेरा संडे' को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा बनी हुई है। अब मिलिंद धैमादे के निर्देशन में पहली फिल्म की रिलीज डेट भी अब सामने आ चुकी है। यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के निर्माताओं की ओर से एक बयान में कहा गया है कि फिल्म में बरुण सोबती, शहाना गोस्वामी, मानवी गार्गू, रसिका दुग्गल, विशाल मल्होत्रा, अविनाश तिवारी, जय उपाध्याय, शिवकुमार सुब्रमण्यम और नकुल भल्ला प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

इस फिल्म की कहानी 5 लोगों द्वारा अपने पसंदीदा खेल फुटबाल को प्रत्येक रविवार खेलने के लिए मुंबई में जगह की तलाश के इर्द-गिर्द घूमती है। वरुण शाह द्वारा निर्मित 'तू है मेरा संडे' 2016 में ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट लंदन फिल्म समारोह (बीएफआई) और 2017 में न्यूयार्क इंडियन फिल्म समारोह, सिनेक्यूस्ट फिल्म समारोह और नैशविले फिल्म समारोह में प्रदर्शित की जा चुकी है। ('बाहुबली' की शादी को लेकर बहन ने किया ये बड़ा खुलासा)

धैमदे ने कहा, "जब तक फिल्म उसके दर्शकों तक नहीं पहुंच जाती, तब तक वह केवल एक सपना रहती है। मैं बहुत खुश हूं कि यह अद्भुत यात्रा न केवल मेरे लिए शानदार रही बल्कि वास्तविक रूप में भी सामने आ रही है।" पिछली बार 'रॉक ऑन 2' में देखी गईं शहाना ने कहा कि फिल्म की कहानी आधुनिक समय के शहर में मध्यम वर्ग के जीवन के बारे में आपको कई तरह की चीजें बताती है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement