Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बन्नो तेरा स्वैगर' की सिंगर बिहार की स्वाती 'सेक्सी बार्बी गर्ल' से मचा रही हैं धमाल

'बन्नो तेरा स्वैगर' की सिंगर बिहार की स्वाती 'सेक्सी बार्बी गर्ल' से मचा रही हैं धमाल

'बन्नो तेरा स्वैगर' आज भी लोगों की जुबां पर आते ही पैर थिरकने लगते हैं। इस गाने से सिंगर बिहार की स्वाति शर्मा ने खूब चर्चा बटोरी थी। इन दिनों अब एक बार फिर से वह अपने एक और गाने से धूम मचा रही हैं। गायिका स्वाति द्वारा गाया गीत 'सेक्सी बार्बी गर्ल'

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : November 17, 2017 15:25 IST
swati sharma
swati sharma

पटना: फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के गाना 'बन्नो तेरा स्वैगर' आज भी लोगों की जुबां पर आते ही पैर थिरकने लगते हैं। इस गाने से सिंगर बिहार की स्वाति शर्मा ने खूब चर्चा बटोरी थी। इन दिनों अब एक बार फिर से वह अपने एक और गाने से धूम मचा रही हैं। गायिका स्वाति द्वारा गाया गीत 'सेक्सी बार्बी गर्ल' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म 'तेरा इंतजार' का यह गीत यूट्यूब पर लॉन्च कर दिया गया है, जिसे अब तक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 'तेरा इंतजार' में सनी लियोनी और अरबाज खान मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के गीत 'सेक्सी बार्बी गर्ल' को लोगों द्वारा पसंद किए जाने पर स्वाति बेहद रोमांचित हैं।

स्वाति ने बताया, "सेक्सी बार्बी गर्ल इन दिनों चर्चा में है। यह गाना सिनेमा में सनी लियोनी और अरबाज खान पर फिल्माया गया है। मैं अपने सभी प्रशंसकों के समर्थन के लिए धन्यवाद कहाना चाहूंगी। यह गाना मेरे लिए खास है।" इस गाने के गीतकार शब्बीर अहमद, स्वाति की प्रशंसा करते हुए कहते हैं, "स्वाति को अलग-अलग शैलियों में गाने के लिए एक अनूठी प्रतिभा मिली है और उनकी आवाज आत्मा को छूती है।"

उल्लेखनीय है 'सेक्सी बार्बी गर्ल' गाने को मुद्दसर खान ने कोरियोग्राफ किया है, जबकि स्वाति शर्मा के साथ लिल गोलू ने इसमें अपनी आवाज दी है। संगीत राज आशू और गीतकार शब्बीर अहमद का है, जिसे टी-सीरीज ने लांच किया है। फिल्म 'तेरा इंतजार' 27 नवंबर को देशभर में रिलीज होगी। (VIDEO: 'गोलमाल अगेन' के गाने पर गौहर खान ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement