Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 10: लोपामुद्रा से परेशान बानी ने बीच में ही छोड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Bigg Boss 10: लोपामुद्रा से परेशान बानी ने बीच में ही छोड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

सलमान खान की होस्टिंग वाला कलर्स चैनल का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुई है। नमें से कुछ ऐसे भी सदस्य हैं जिनकी खटपट शो के कुछ वक्त बाद ही शुरु हो गई थी। इन्हीं में से एक लोपामुद्रा राउत और और बानी जे भी हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : December 08, 2016 17:38 IST
bani
bani

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की होस्टिंग वाला कलर्स चैनल का रियलिटी शो बिग बॉस 10 दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुई है। शो के सभी प्रतिभागी बिग बॉस के घर में बने रहने के लिए हर दिन कुछ नया कर रहे हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी सदस्य हैं जिनकी खटपट शो के कुछ वक्त बाद ही शुरु हो गई थी। इन्हीं में से एक मॉडल लोपामुद्रा राउत और वीडियो जॉकी और अभिनेत्री बानी जे भी हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर के अंदर हो रहे संवाददाता सम्मेलन में लोपमुद्रा के तानों से परेशान हो कर बानी इससे बीच में ही उठकर चली गईं।

इसे भी पढ़े:-

बानी और लोपामुद्रा के बीच तनातनी कोई नई बात नहीं है। स्थिति तब और बिगड़ गई जब सवालों के बानी द्वारा दिए जा रहे जवाब के बीच में ही लोपा बोलने लगती थीं। बिग बॉस के घर पर बुधवार को संवाददाता सम्मेलन था। जब लोपा से पूछा गया कि क्या बानी उनसे खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं तो उनका कहना था कि, “ऐसा हो सकता है क्योंकि वह मुझे अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी मानती हैं।“

बहरहाल, ‘रोडीज़’ की पूर्व प्रस्तोता बानी ने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि लोपा किसी भी प्रतियोगित के लिए अपरिपक्व हैं। बानी का जवाब सुनने के बाद लोपा ने उन्हें ताने देने शुरू कर दिए, जिससे बानी चिढ़ गईं।

बात उस समय और बढ़ गई जब यह पूछा गया कि क्या बानी और लोपा के बीच उसी तरह से लड़ाई होगी जैसे ‘बिग बॉस’ के 7वें सीजन में गौहर खान और तनिषा मुखर्जी के बीच हुई थी। इस पर बानी ने कहा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ी प्रशंसा है कि आपने मेरी तुलना गौहर से की क्योंकि वह दिल की धनी हैं। मैं यहां ‘बिग बॉस’ में उन्हीं की वजह से हूं।“ हालांकि बानी को लोपा ने बीच में ही टोक दिया, जिससे वह नाराज हो गईं और सम्मेलन बीच में ही छोड़कर चली गईं।

जाते हुए उन्होंने कहा कि वह ऐसे किसी संवाददाता सम्मेलन का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं जहां उन्हें 2 मिनट भी ठीक से मीडिया से बात करने की अनुमति न हो। इसके बाद बानी, एक तरह से भरे गले के साथ वहां से गईं। बाद में वह घर में रोईं और फिर बाथरूम में खुद को बंद कर लिया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement