Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पॉपुलर एक्ट्रेस पोरी मोनी गिरफ्तार, घर से ड्रग्स और शराब बरामद

पॉपुलर एक्ट्रेस पोरी मोनी गिरफ्तार, घर से ड्रग्स और शराब बरामद

मोनी (28) के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर हैं। अभिनेत्री को हिरासत में लिये जाने के दौरान सैंकड़ों लोग वहां जमा हो गए।

Written by: IANS
Published : August 06, 2021 13:38 IST
bangladeshi actress pori moni arrested Drugs and liquor recovered from home news in hindi
Image Source : INSTAGRAM: PORI.MONI.902 पॉपुलर एक्ट्रेस पोरी मोनी गिरफ्तार, घर से ड्रग्स और शराब बरामद 

लोकप्रिय बांग्लादेशी अभिनेत्री पोरी मोनी, जिन्होंने 8 जून को बोट क्लब में बलात्कार और हत्या करने का आरोप लगाया था, उसको पुलिस की अपराध विरोधी इकाई रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने हिरासत में लिया है। आरएबी के कानूनी और मीडिया विंग के निदेशक कमांडर खांडाकर अल मोइन ने आईएएनएस को इसकी पुष्टि की। ढाका के बनानी में उनके आवास पर चार घंटे की छापेमारी के बाद बीते बुधवार रात करीब 9 बजे उन्हें कुलीन बल के मुख्यालय ले जाया गया।

अभिनेत्री को हिरासत में लेने से पहले, आरएबी ने दावा किया कि उन्होंने छापेमारी के दौरान उसके घर से ड्रग्स और शराब बरामद की थी। बीते गुरुवार सुबह उसे ढाका की एक अदालत में पेश किया जाएगा। पोरी मोनी के नाम से मशहूर शमसुन्नहर स्मृति ने दावा किया था कि 8 जून को बोट क्लब के पूर्व अध्यक्ष और एक व्यापारी और राजनेता गुलशन ऑल कम्युनिटी क्लब के निदेशक नासिर उद्दीन महमूद ने उन पर हमला किया था। उसने महमूद पर बोट क्लब में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। लेकिन वह कोई मामला दर्ज करने में विफल रही, क्योंकि आरोपी बांग्लादेश की पुलिस महानिरीक्षक बेनजीर अहमद का करीबी दोस्त है।

Raj Kundra Pornography Case: राज कुंद्रा ने जमानत के लिए याचिका दायर की, 10 अगस्त को होगी सुनवाई

महमूद को पुलिस की जासूसी शाखा ने तीन महिलाओं और उसके करीबी सहयोगी तुहिन सिद्दीकी ओमी, एक ड्रग डीलर के साथ गिरफ्तार किया था, जब उन्होंने महिला तस्करी और ड्रग डीलिंग के अपने अपराधों को कबूल कर लिया था। एक हफ्ते बाद, पोरी मोनी पर 7 जून की रात गुलशन ऑल कम्युनिटी क्लब में के.एम. क्लब के अध्यक्ष आलमगीर इकबाल ने प्रेस वार्ता की। ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मोहम्मद जशीम ने नारकोटिक एक्ट के तहत दर्ज मामले में जमानत का आदेश दिया। इसके बाद, महमूद और उसके सहयोगियों लिपि अख्तर, सुमी अख्तर और नजमा अमीन स्निग्धा को रिहा कर दिया गया। महमूद जेल में नहीं था, बल्कि करीब 15 दिनों से पुलिस हिरासत में था।

बीते बुधवार दोपहर को पोरी मोनी ने अपने घर से फेसबुक लाइव में मदद मांगते हुए पुलिस से गुहार लगाई थी कि "भाई, आप मेरी हालत समझ रहे हैं। बनानी थाने से कोई नहीं आ रहा है। मुझे उनकी मदद की जरूरत है। मुझे डर लग रहा है। तीन दिनों से मैं बिस्तर से नहीं उठ सकी हूं।" एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया कि कोई उनके घर के गेट पर 20 मिनट से आवाज कर रहा है। "मुझे दरवाजा खोलने में डर लग रहा है। वे खुद को पुलिसकर्मी बता रहे हैं। लेकिन जब मैंने बनानी पुलिस स्टेशन से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा, उनके पुलिस स्टेशन से कोई पुलिसकर्मी नहीं भेजा गया।" "मैं शुरू से ही मौत से डरती थी। कोई मुझे मारना चाहता है। अगर कोई पुलिस की पहचान के साथ मुझे मारने आया तो मैं क्या करूंगी?"

 मोनी (28) के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर हैं। प्रारंभ में उन्होंने दावा किया था कि अज्ञात लोगों ने उनके घर पर हमला किया है। इस आधार पर उन्होंने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के एक बड़े दस्ते ने ढाका के पास उस भवन को घेर लिया ,जहां उनका घर है। अभिनेत्री को हिरासत में लिये जाने के दौरान सैंकड़ों लोग वहां जमा हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि मोनी ने अनैतिक गतिविधियों के जरिये अकूत संपत्ति जमा की है। लाइव टीवी फुटेज में उनके बहुमंजिला घर की पूरी शेल्फ शराब और अन्य प्रकार के नशीले पदार्थों से भरी हुई दिखाई दे रही थी।

इससे पहले, अभिनेत्री ने 14 जून को ढाका के एक व्यवसायी पर बलात्कार और हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए उन्होंने "अपराधियों" को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप की मांग की थी। 

(PTI इनपुट के साथ) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement