कोलकाता: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ पर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पहले बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने 15 मिनट का ब्लैकआउट किया था। अब फिल्म के विरोध प्रदर्शन की निंदा करते हुए बांग्ला फिल्म जगत ने मंगलवार को '15 मिनट के ब्लैक आउट' का आह्वान किया। बांग्ला फिल्म जगत ने दोपहर 12 से 12.15 बजे तक कोई काम नहीं किया। इसमें अभिनेता, तकनीशियन, निर्देशक, निर्माता और अन्य सभी हितधारक काला बैज पहनकर विरोध में शामिल हुए।
पूर्वी भारत मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन ने सोमवार को संयुक्त रूप से पद्मावती के समर्थन में इस प्रदर्शन का आह्वान किया था।
फिल्म जगत के सदस्यों ने बंगाल में फिल्म का स्वागत करने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू की टिप्पणी की भी आलोचना की। हरियाणा के भाजपा नेता अम्मू ने 25 नवंबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धमकाते हुए कहा था कि उनका हाल 'सूर्पनखा' जैसा होगा।
(इनपुट- आईएनएस)