Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हाउसफुल 4 के '#BalaChallenge' ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका!

हाउसफुल 4 के '#BalaChallenge' ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका!

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' का गाना 'बाला' पिछले हफ्ते ही रिलीज हुआ है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 15, 2019 01:02 pm IST, Updated : Oct 15, 2019 01:02 pm IST
हाउसफुल 4 के '#BalaChallenge' ने...- India TV Hindi
हाउसफुल 4 के '#BalaChallenge' ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका!

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार पर फ़िल्माया गया 'हाउसफुल 4' का अतरंगी और मज़ेदार गाना, 'शैतान का साला' पिछले हफ्ते रिलीज हो चुका है। गाने के रिलीज़ होने के कुछ समय बाद, सोशल मीडिया पर '#BalaChallenge' जमकर ट्रेंड कर रहा है जहाँ हर कोई इस चैलेंज को पूरा कर रहा है। 

गाने के सिग्नेचर स्टेप ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के एक्टर भी बाला चैलेंज पर अपने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, सिद्धान्त चतुर्वेदी और वरुण शर्मा जैसे अभिनेताओं से लेकर कई अन्य लोगों ने बाला चैलेंज के अपने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं।

प्रशंसकों ने भी अपने सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियो साझा किए हैं जिसे आप नीचे दी गयी लिंक के जरिये देख सकते हैं:

https://www.instagram.com/p/B3lDc6SDHrW/

इस गाने में, अक्षय जो 1419 के दौर से बाला की भूमिका निभा रहे हैं उन्हें लड़कियों के साथ रोमांस करते और गाने की धुन पर नाचते हुए देखा जा सकता है।

अक्षय ने उन लोगों के वीडियो का एक मैशअप शेयर किया है जिन्होंने बाला चैलेंज लिया। इसमें उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स तक शामिल हैं। 

कॉमेडी से भरपूर "हॉउसफुल 4" की कहानी पुनर्जन्म के इर्दगिर्द घूमते हुए नज़र आएगी जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे सितारों की दोहरी भूमिका देखने मिलेगी।

"हाउसफुल 4" साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 25 अक्टूबर 2019 की दिवाली रिलीज के साथ हँसी के पटाख़े फोड़ने के लिए तैयार है।

इनपुट- एजेंसी

Also Read:

8 साल पहले Little Champs के विनर बने बच्चे ने नशे में बर्बाद कर ली जिंदगी, Indian Idol में बताई सच्चाई

रणवीर ने शेयर की दीपिका के साथ की ये तस्वीर, एक्ट्रेस ने कहा- कुछ नहीं बदला

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement