नई दिल्लीः सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने नेट कलेक्शन 300 करोड़ का कर लिया है और वहीं दुनियाभार से ग्रॉस कलेक्शन की अगर बात करें तो वो 550 करोड़ हो गया है। बजरंगी भाईजान ने इसी के साथ आमिर खान की फिल्म धूम 3 का रिकॉर्ड (542 करोड़) तोड़ दिया है और अब खबर है कि एस एस राजमौली की बाहुबली भी इस आंकड़े को आज पार कर लेगी।
29 दिन में 533 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन
फिल्म ने 29 दिनों के अंदर 533 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है जो किसी भी दक्षिण भारतीय फिल्म के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। बिजनेस विशेषज्ञों की अगर माने तो बाहुबली तीसरे स्थान पर अपना सफर खत्म करेगी।
बाहुबली के रिकॉर्ड्स
बाहुबली ने सभी को हैरान कर दिया है न ही सिर्फ दक्षिण भारत में बल्कि हिंदी दर्शकों को भी। बाहुबली के रिकॉर्ड्स की अगर बात करे तो ये पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है जिसने भारत में नेट 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया। ये पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है जिसने 500 का ग्रास कलेक्शन भी पार किया है। साथ ही हिंदी भाषा से 100 करोड़ कमाने वाली भी ये पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है।
तीन चार सप्ताह बाद भी बॉक्स ऑफिस पर चला मैजिक
सलमान खान की बजरंगी भाईजान और प्रभास की बाहुबली ने बॉक्स आफिस पर कई मुकाम हासिल कर लिए है। तीन-तीन, चार-चार हफ्तों के बाद भी दोनों फिल्में दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इन दोनों में से कोई भी फिल्म आमिर खान की पीके का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।
ये भी पढ़ें- बाहुबली ने कमाए 500 करोड़, चेन्नई एक्प्रेस-3 ईडियट्स हुई पीछे
अगली स्लाइड में जाने पीके से कितनी दूर है बजरंगी भाईजान और बाहुबली-