Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘बद्रीनाथ’ ने अपनी दुल्हनिया के आगे किया ‘सरेंडर’

‘बद्रीनाथ’ ने अपनी दुल्हनिया के आगे किया ‘सरेंडर’

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की रिलीज के 2 हफ्ते आज फिल्म का एक और मस्तीभरा गाना रिलीज हो गया है।

IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 24, 2017 18:14 IST
varun alia
varun alia

मुंबई: 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की रिलीज के 2 हफ्ते आज फिल्म का एक और मस्तीभरा गाना रिलीज हो गया है। पहले कॉमेडी से भरा फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, इसके टाइटल सॉन्ग ने भी लोगों को दीवाना बना लिया। उसके बाद एकदम नए अंदाज में रिलीज हुआ 'तम्मा... तम्मा... । पुराने और हिट गाने को रैपर बादशाह ने नए अंदाज में पेश किया। कुछ ही घंटों के अंदर ये गाना वायरल हो गया... अब तक यूट्यूब पर इसे लाखों लोग देख चुके हैं।

आज टी-सीरीज ने फिल्म का चौथा गाना अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया। गाने में वरुण और आलिया की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। गाना बहुत ही कैची हैं... और लोगों को पसंद आने वाला है। गाने में वरुण और आलिया साथ ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। गाने के बोल हैं ‘आशिक सरेंडर हुआ…’ । गाने को अपनी आवाज दी है श्रेया घोषाल और अमाल मलिक ने।

यहां देखें गाना

वरुण और आलिया की जोड़ी पहले 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में पहले भी दिख चुकी है। अब फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां' में फिर से दोनों साथ नजर आने वाले हैं।

शशांक खेतान के लिखी और निर्देशित ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया' 10 मार्च को रिलीज़ हो रही है। फिल्म करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन ने बनाई है।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement