अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर थ्रिलर फिल्म 'बदला' (Badla) 8 मार्च को रिलीज़ हो गई है। फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट और शाहरुख खान की रेड चिलिज़ ने प्रोड्यूस किया है। अमिताभ और तापसी इसके पहले फिल्म 'पिंक' में साथ नज़र आए थे। 'बदला' नैना सेठी (तापसी पन्नू) की कहानी है, जिसपर अपने प्रेमी का खून करने का इल्ज़ाम है। बादल गुप्ता (अमिताभ बच्चन) वकील हैं और नैना का आखिरी सहारा भी। फिल्म इसी के इर्द-गिर्द घूमती है कि नैना के प्रेमी को किसने मारा। फिल्म स्पैनिश फिल्म The Invisible Guest का रीमेक है। पिंक में भी अमिताभ वकील के रोल में थे, जो तापसी का केस लड़ते हैं।
शुक्रवार सुबह से 'बदला' के रिव्यू आने लगे हैं। कई सिलेब्रिटीज और लोग फिल्म को लेकर ट्वीट कर रहे हैं।
जैकी भगनानी ने ट्वीट किया- ''सुजॉय घोष, मैं हमेशा से आपका फैन रहा हूं। अमिताभ बच्चन सर आप इतना अच्छा हमेशा कैसे करते हैं। तापसी आपने बहुत अच्छा किया है। बहुत-बहुत गर्व है आप पर। अमृता सिंह आपने भी बहुत अच्छा परफॉर्म किया है।''
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- ''बदला बहुत अच्छी मिस्ट्री है। अच्छे ट्विस्ट्स, लोकेशन से फिल्म सजी हुई है। अमिताभ बच्चन ने बहुत अच्छा किया है। मिस मत करिए।''
थ्रिलर फिल्में सुजॉय घोष का कंफर्ट ज़ोन हैं। इसके पहले उन्होंने कहानी सीरीज़ और अहल्या जैसी थ्रिलर फिल्में बनाई हैं।
फिल्म का प्रमोशन बहुत कम किया गया है। कुछ गानें ही रिलीज़ किए गए हैं। बस फिल्म को प्रमोट करने के लिए 'Badla unplugged' सीरीज़ शुरू किया गया, जिसमें अमिताभ और शाहरुख खान नज़र आते हैं। 'Badla unplugged' के एक एपिसोड में अमिताभ ने बताया कि ग्लासगो में शूटिंग के दौरान किसी ने उन्हें सलमान खान समझ लिया था।
Also Read:
Friday Releases: अमिताभ बच्चन की 'बदला' और हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टन मार्वल' आज सिनेमाघरों में
सलमान खान संग संजय लीला भंसाली की फिल्म में नज़र आएंगी प्रियंका चोपड़ा?
इस महीने भारत नहीं लौटेंगे ऋषि कपूर, कहा- स्वस्थ होने में वक्त लग रहा है