Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. स्टंट के लिए अक्षय कुमार के शरीर पर इस तरह लगाई गई थी आग, देखिए वीडियो

स्टंट के लिए अक्षय कुमार के शरीर पर इस तरह लगाई गई थी आग, देखिए वीडियो

अपनी आने वाली सीरीज के लिए अक्षय कुमार शरीर पर आग लगाकर स्टेज पर उतरे थे। जिसकी बैकस्टेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 07, 2019 10:51 IST
Akshay kumar
Image Source : INSTAGRAM/AKSHAY KUMAR Akshay kumar

अक्षय कुमार अब वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रहे है। उनकी पहली सीरीज 'द एंड' अमेजन प्राइम पर आने वाली है। जिसकी अनाउंसमेंट के लिए वह शरीर पर आग लगाकर स्टेज पर उतरे थे। उनके इस स्टंट की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अक्षय कुमार ने खुद इस स्टंट और वेब सीरीज के अनाउंसमेंट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बैक स्टेज अक्षय कुमार के शरीर पर  आग लगाई गई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में एक व्यक्ति बैक स्टेज उनके कपड़ों पर आग लगाता है जिसके बाद अक्षय शानदार तरीके से रैंप पर जाते हैं और वॉक करने के बाद वापिस बैक स्टेज आ जाते हैं। जहां कंबल की मदद से उनके शरीर से आग बुझाई जाती है। 

आपको बता दें अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया ने सुपरस्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार को लेकर अगली वेब सीरीज 'द एंड' के लिए अपना लीड एक्टर एनाउंस कर दिया है। एक्शन थ्रिलर 'द एंड' से अक्षय वेब सीरीज में डेब्यू कर रहे हैं। इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो और अबेंडेंशिया एंटरटेनमेंट बना रहा है।

इस तरह के स्टंट करने की वजह से अक्षय को पत्नी ट्विंकल से डांट भी पड़ी है। अक्षय कुमार के शरीर पर आग लगी हुई फोटो देखकर भड़क पड़ी थीं। ट्विंकल ने ट्विटर पर ही अक्षय को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- ''बकवास! इस तरह से मुझे पता चला कि आपने खुद को आग लगाने का फैसला किया है! घर आओ और मैं तुम्हें मारने जा रही हूं, भगवान मेरी मदद करो'।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ने 'द स्काई इज पिंक' की टीम के साथ शेयर की Beach Selfie 

फरहान अख्तर ने किया कंफर्म, इस महीने कर सकते हैं शिबानी दांडेकर से शादी 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement