Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. VIDEO: फैंस के लिए खुशखबरी, नए रैप के साथ लौटे बाबा सहगल

VIDEO: फैंस के लिए खुशखबरी, नए रैप के साथ लौटे बाबा सहगल

बाबा सहगल ने 1990 के दशक में अपने रैप गानों से खूब धमाल मचाया। अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल बाबा सहगल एक बार फिर अपनी इसी शैली में वापस आ रहे हैं। लेकिन इस बार वह...

India TV Entertainment Desk
Updated : March 29, 2017 12:07 IST
baba
baba

नई दिल्ली: जाने माने सिंगर और अभिनेता बाबा सहगल ने 1990 के दशक में अपने रैप गानों से खूब धमाल मचाया। अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल बाबा सहगल एक बार फिर अपनी इसी शैली में वापस आ रहे हैं। लेकिन इस बार वह डिजिटल माध्यम से लौट रह हैं। उनका मानना है कि किसी को स्टार बनाने के लिए फिल्मों की तुलना में डिजिटल माध्यम अधिक सशक्त है।

सहगल ने बताया, "फिल्में बिल्कुल अलग माध्यम हैं। पहले फिल्म और टेलीविजन का बोलबाला था और अब डिजिटल मीडिया का। यहां तक कि मुझे लगता है कि यह माध्यम फिल्मों से अधिक सशक्त है, क्योंकि फिल्में विपणन और बाकी सभी चीजों के लिए डिजिटल माध्यम पर निर्भर करती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि डिजिटल मीडिया अधिक सशक्त है। अगर विषय अच्छा है तो इसके जरिए कोई भी स्टार बन सकता है।"

उन्होंने कहा, "यहां हर उस युवा कलाकार के लिए बेहतर मौका है जो कुछ बनना चाहता है। मुझे लगता है कि अगर आप नेट का अच्छी प्रकार उपयोग करते हैं तो आप अपनी जिंदगी में शानदार सफलता हासिल कर सकते हैं।"

रैपर ने फास्ट फूड चेन 'केएफसी' के साथ जुड़कर और अपनी लोकप्रिय शैली में 'चिली चिजा' रैप गीत बनाया है। वीडियो यहां मंगलवार को जारी किया गया। बॉलीवुड फिल्मों में रैप गीतों के वर्तमान चलन के बारे में उन्होंने कहा कि ये रैप गीत नहीं हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement