इस वक्त हर किसी की जुबां पर एक ही बात है.. 'सोशल मीडिया की पावर'। जी हां, इंटरनेट पर एक ढाबा चलाने वाले 80 साल के बुजुर्ग का एक वीडियो वायरल हुआ और देखते ही देखते लोग उनकी दुकान पर खाना खाने के लिए टूट पड़े। आम से लेकर खास तक, हर कोई उनकी मदद करना चाहता है और दूसरों से भी ऐसा करने की अपील कर रहा है। ट्विटर पर सुबह से ही #BabaKaDhaba ट्रेंड हो रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं।
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने तो लोगों को ये भी ऑफर दे डाला है कि जो लोग इन बुजुर्ग दंपति की दुकान पर जाकर खाना खाएंगे और अपनी फोटो उन्हें भेजेंगे तो वो उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी।
सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया, "हमारे आसपास के दुकानदारों को हमारी जरूरत है।"
स्वरा भास्कर ने लिखा, "दिल्ली! चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में!"
रणदीप हुड्डा ने लोगों से इन बुजुर्ग की दुकान जाकर इनकी मदद करने की अपील की है।
ये वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि क्रिकेटर आर अश्विन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
बता दें कि दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास ही ये बुजुर्ग अपनी छोटी-सी दुकान (ढाबा) चलाते हैं। दोनों उम्र के इस पड़ाव में आकर भी दिनभर मेहनत करते हैं और खाना बनाते हैं, लेकिन कोविड-19 की वजह से उनकी दुकान पर लोग खाना खाने नहीं आ रहे हैं। जब वीडियो बनाने वाले ने पूछा कि आप दिन भर में कितना कमा लेते हैं तो कांपते हाथों से उन्होंने अपने गल्ले से 10-10 के 4-5 नोट निकालकर दिखाए कि बस इतना ही।
शख्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। अब लोग बुजुर्ग दंपति की दुकान पर पहुंच रहे हैं और खाने का लुत्फ उठाते हुए उनकी मदद कर रहे हैं।