Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BabaKaDhaba, खाना खाने टूट पड़े लोग, रवीना टंडन ने दिया ये ऑफर

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BabaKaDhaba, खाना खाने टूट पड़े लोग, रवीना टंडन ने दिया ये ऑफर

रवीना टंडन के साथ-साथ स्वरा भास्कर, रणदीप हु्डा ने भी वीडियो शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 08, 2020 14:37 IST
baba ka dhaba viral
Image Source : TWITTER ट्विटर पर #BabaKaDhaba ट्रेंड हो रहा है

इस वक्त हर किसी की जुबां पर एक ही बात है.. 'सोशल मीडिया की पावर'। जी हां, इंटरनेट पर एक ढाबा चलाने वाले 80 साल के बुजुर्ग का एक वीडियो वायरल हुआ और देखते ही देखते लोग उनकी दुकान पर खाना खाने के लिए टूट पड़े। आम से लेकर खास तक, हर कोई उनकी मदद करना चाहता है और दूसरों से भी ऐसा करने की अपील कर रहा है। ट्विटर पर सुबह से ही #BabaKaDhaba ट्रेंड हो रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं। 

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने तो लोगों को ये भी ऑफर दे डाला है कि जो लोग इन बुजुर्ग दंपति की दुकान पर जाकर खाना खाएंगे और अपनी फोटो उन्हें भेजेंगे तो वो उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी। 

Watch: ढाबा चला रहे 80 साल के बुजुर्ग के इस वजह से निकले आंसू, Video हुआ वायरल तो मदद करने वालों का लगा तांता

सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया, "हमारे आसपास के दुकानदारों को हमारी जरूरत है।"

स्वरा भास्कर ने लिखा, "दिल्ली! चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में!" 

रणदीप हुड्डा ने लोगों से इन बुजुर्ग की दुकान जाकर इनकी मदद करने की अपील की है। 

ये वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि क्रिकेटर आर अश्विन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।

बता दें कि दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास ही ये बुजुर्ग अपनी छोटी-सी दुकान (ढाबा) चलाते हैं। दोनों उम्र के इस पड़ाव में आकर भी दिनभर मेहनत करते हैं और खाना बनाते हैं, लेकिन कोविड-19 की वजह से उनकी दुकान पर लोग खाना खाने नहीं आ रहे हैं। जब वीडियो बनाने वाले ने पूछा कि आप दिन भर में कितना कमा लेते हैं तो कांपते हाथों से उन्होंने अपने गल्ले से 10-10 के 4-5 नोट निकालकर दिखाए कि बस इतना ही। 

शख्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। अब लोग बुजुर्ग दंपति की दुकान पर पहुंच रहे हैं और खाने का लुत्फ उठाते हुए उनकी मदद कर रहे हैं। 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement