Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Baazaar box office collection day 3: तीसरे दिन भी फिल्म ने की अच्छी कमाई, जानें अब तक कितना हुआ कलेक्शन

Baazaar box office collection day 3: तीसरे दिन भी फिल्म ने की अच्छी कमाई, जानें अब तक कितना हुआ कलेक्शन

सैफ अली खान, रोहन मेहरा, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह स्टारर 'बाज़ार' की कमाई तीसरे दिन भी अच्छी रही।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 29, 2018 16:52 IST
Baazaar box office collection day 3
Image Source : INSTAGRAM Baazaar box office collection day 3

नई दिल्ली: सैफ अली खान, रोहन मेहरा, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह स्टारर 'बाज़ार' की कमाई तीसरे दिन भी अच्छी रही। फिल्म ने तीसरे दिन 4.76 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने अभी तक 11.93 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- दूसरे और तीसरे दिन बाज़ार की कमाई अच्छी रही। मुंबई में अच्छा बिजनेस कर रही है। शुक्रवार- 3.07 करोड़ रूपये, शनिवार- 4.10 करोड़ रूपये, रविवार- 4.76 करोड़ रूपये। कुल- 11.93 करोड़ रूपये। भारत।

फिल्म को गौरव के चावला ने डायरेक्ट किया है। फिल्म स्टॉक मार्केट पर बनी है।

आपको बता दें कि इस फिल्म से विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ने डेब्यू किया है। फिल्म के अनुभव के बारे में रोहन ने कहा कि सैफ अली खान और राधिका आप्टे ने फिल्म के सेट पर उन्हें कभी न्यूकमर जैसे महसूस नहीं कराया। उनके साथ काम का अनुभव शानदार रहा। दोनों अच्छे कलाकार हैं। उन्होंने मुझे बिल्कुल महसूस नहीं होने दिया कि मैं नया हूं। उन्होंने एक मेरे साथ प्रोफेशनल की तरह व्यवहार किया।

फिल्म के बारे में बात करते हुए रोहन ने कहा, "मैं चाहता हूं कि सभी सिनेमाघर जाकर 'बाज़ार' देखें। यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और लोग खुद को फिल्म के पात्रों से जोड़ सकेंगे। मुझे यकीन है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे।"

Also Read:

सुनीता कपूर ने करवा चौथ पर श्रीदेवी को किया मिस, देखें तस्वीर

Bigg Boss 12: घर से निकलते ही अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू को अपनी गर्लफ्रेंड मानने से किया इनकार

Bigg Boss 12: घर से एलिमिनेट होने पर निराश हैं सबा खान, श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ को कहा 'बनावटी'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement