Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘बाहुबली’ के लेखक विजयेन्द्र प्रसाद अब लेकर आ रहे हैं टीवी शो

‘बाहुबली’ के लेखक विजयेन्द्र प्रसाद अब लेकर आ रहे हैं टीवी शो

‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ के लेखक के.वी. विजयेन्द्र प्रसाद फिल्म कई फिल्मों की शानदार पटकथा लिखकर उन्हें हिट बना चुके हैं। लेकिन अब बाहुबली 2 की सफलता के बाद वह एक टीवी शो 'आरंभ' लेकर आ रहे हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : May 09, 2017 13:31 IST
baahubali
baahubali

मुंबई: हालिया रिलीज फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन के लेखक के.वी. विजयेन्द्र प्रसाद फिल्म कई फिल्मों की शानदार पटकथा लिखकर उन्हें हिट बना चुके हैं। लेकिन अब बाहुबली 2 की सफलता के बाद वह एक टीवी शो 'आरंभ' लेकर आ रहे हैं। इस शो से अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री तनुजा टीवी शो 'आरंभ' से छोटे पर्दे पर कदम रखने जा रही है। उनका कहना है कि यह ऐतिहासिक शो 'लैंगिक असमानता' के बारे में है और यह दर्शाता है कि समय गुजरने के साथ किस तरह भारतीय समाज मातृसत्तात्मक से पितृसत्तात्मक हो गया।

तनुजा ने सोमवार को शो के सेट पर कहा, "अनोखी कहानी की वजह से 'आरंभ' एक अलग किस्म का शो है। इसका मूल विषय द्रविड़ जाति के दौरान मातृसत्तात्मक समाज को दर्शाता है। उस समय रानी शासन करती थी और सभी उसकी आज्ञा का पालन करते थे।" तनुजा ने कहा कि मौजूदा समय में समाज में पुरुषों को ज्यादा महत्व दिया जाता है, जो कि संतुलित होना चाहिए। ऐश्वर्या के देसी अवतार ने फिर बनाया लोगों को दीवाना

तनुजा के मुताबिक, "आजकल हमें महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अच्छा सलूक नहीं होने की घटनाएं काफी सुनने को मिलती हैं..ऐसा क्यों हो रहा है? क्या हमारे पुरुष हमारी रक्षा नहीं कर सकते? यह शो मूल रूप से लैंगिक असमानता के बारे में है। हमने इसमें ऐतिहासिक और सांस्कृतिक भावनाओं का समावेश भी किया है।" फिल्म 'बाहुबली' के पटकथा लेखक के.वी. विजयेन्द्र प्रसाद ने इस शो की कहानी लिखी है। शो में द्रविड़ और आर्यो के बीच संघर्ष को दिखाया जाएगा। तनुजा दिव्य द्रष्टा के रूप में नजर आएंगी, जो भविष्य की घटनाओं को बता सकती हैं। शो में कार्तिका नैयर और रजनीश दुग्गल, जॉय सेन गुप्ता और हंसा सिंह भी हैं।

'आरंभ' के निर्देशक गोल्डी बहल ने बताया, "विजयेन्द्र प्रसाद ने इस शो के बारे में सोचा था। उन्होंने विभिन्न विषयों पर शोध और बातचीत की। एक बार उन्होंने मुझे कहानी सुनाई तो फिर मैंने सोचा यह एक शानदार अवधारणा है और इस तरह हमने यह सीरीज बनाने का फैसला किया।" स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला यह शो 65 एपिसोड का होगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement