Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सूर्या की 'सिंघम 3' में नहीं दिखेंगे प्रभास

सूर्या की 'सिंघम 3' में नहीं दिखेंगे प्रभास

सूर्या के अभिनय से सजी ‘सिंघम’ श्रृंखला की तीसरी तमिल एक्शन फिल्म 'सिंघम-3' पिछले काफी वक्त से चर्चा में बी हुई है। पिछले दिनों आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा था कि...

India TV Entertainment Desk
Published : October 04, 2016 17:34 IST
suriya
suriya

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता सूर्या के अभिनय से सजी ‘सिंघम’ श्रृंखला की तीसरी तमिल एक्शन फिल्म 'सिंघम-3' पिछले काफी वक्त से चर्चा में बी हुई है। पिछले दिनों आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा था कि इस फिल्म में ‘बाहुबली’ प्रभास भी नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा था कि वह इसमें मेहमान भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। लेकिन हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म में प्रभास के होने की खबरों से इंकार कर दिया है। निर्माता गनावेल राजा ने बताया, "यह सच नहीं है। प्रभास 'सिंघम-3' में नहीं हैं।"

इसे भी पढ़े:- इस दिन होगी सूर्या की ‘एस-3’ रिलीज

हरी निर्देशित इस फिल्म में सूर्या एक दमदार व ईमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। टीम के सदस्य सोमवार रात को 10 दिन की शूटिंग के लिए मलेशिया रवाना हो गए। फिल्म में अनुष्का शेट्टी और श्रुति हासन भी अहम किरदारों में नजर आएंगी। इस फिल्म में ठाकुर अनूप सिंह खलनायक के किरदार में हैं। फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में बनाई जा रहा है,16 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वहीं दूसरी तरफ प्रभास की बात करें तो वह इन दिनों अपनी आगामी ‘बाहुबली 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिलहाल वह इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में इस का लोगों पोस्टर शेयर किया गया था। अब कहा जा रहा है कि प्रभास के जन्मदिन के मौके पर इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया जाएगा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail