Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘बाहुबली’ प्रभास को एक और उपलब्धि, बने इस जगह पहुंचने वाले पहले साउथ स्टार

‘बाहुबली’ प्रभास को एक और उपलब्धि, बने इस जगह पहुंचने वाले पहले साउथ स्टार

'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' को दुनियाभर से खूब सराहना हासिल हो रही है। फिल्म में सभी किरदारों को उनके शानदार अभिनय के खूब प्रशंसा मिल रही है। खासतौर से फिल्म में बाहुबली की भूमिका निभाते नजर आ रहे है अभिनेता प्रभास को काफी सराहा जा रहा है। अब उन्हें...

India TV Entertainment Desk
Published : May 03, 2017 12:19 IST
Baahubali
Baahubali

नई दिल्ली: फिल्मकार एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' को दुनियाभर से खूब सराहना हासिल हो रही है। फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में सभी किरदारों को उनके शानदार अभिनय के खूब प्रशंसा मिल रही है। खासतौर से फिल्म में बाहुबली की भूमिका निभाते नजर आ रहे है अभिनेता प्रभास को काफी सराहा जा रहा है। अब उन्हें एक और उपलब्धि भी हासिल हो चुकी है। दरअसल मैडम तुसाद म्यूजियम में प्रभास का वैक्स स्टैचू रखा गया है।

इस स्टैचू की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। यह बैंकॉक म्यूजियम में रखा गया है। प्रभास इस के वैक्स स्टैचू को उनकी सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' के किरदार अमरेन्द्र बाहुबली के लुक में बनाया है। यह इतना खूबसूरत और असली दिख रहा है कि स्टैचू को देखकर दोनों में फरक कर पाना काफी मुश्किल हो सकता है। फिल्म के साथ प्रभास ने भी एक और नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वह पहले ऐसे दक्षिण भारतीय अभिनेता बन गए हैं जिनका वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद में रखा गया है। एक बार फिर उड़ी खबर, साथ आ सकते हैं कपिल और सुनील

'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' वर्ष 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' का दूसरा भाग है। पिछली फिल्म ने जहां 600 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बनाए थे वहीं इसका दूसरा भाग भी कई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। फिल्म ने केवल 5 दिनों में ही बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान की 'सुल्तान', आमिर की 'दंगल' और शाहरुख खान की 'रईस' को मात दे दी।

अगली स्लाइड में देखें 'बाहुबली' के वेक्स स्टैचू की तस्वीरें:-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement